in ,

कोटा- बून्दी में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ औषधि नियंत्रण संगठन की बड़ी कार्रवाई

एनडीपीएस औषधियों की एक अनुमति वापस, एक लाईसेन्स निरस्त, कोटा और बूंदी के 19 निलंबित

कोटा। नशीली व अन्य शेडयूल की दवाओं का अवैध कारोबार (Illegal trade of narcotics and other scheduled drugs) करते पाये जाने पर कोटा की एक फर्म की एनडीपीएस औषधियों की अनुमति वापस (Permission for NDPS medicines withdrawn) ली गई। जबकि एक फर्म का लाईसेन्स निरस्त तथा कोटा की 15 फर्माे के एवं बून्दी में 4 फर्माे के लाईसेन्स निलंबित (license suspended) किये गये है।

कोटा एवं बून्दी में औषधि नियंत्रण संगठन के जिला औषधि नियंत्रण अधिकारीयों की रिपोर्ट पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक, कोटा ने औषधि विक्रेताओं द्वारा औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम एवं नियमावली 59 एवं 66 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर कोटा जिले में निरीक्षण दौरान पायी गई अनियमिताओं तथा युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिये नशीली दवाओं के अवैध कारोबार (Drug trafficking) पर प्रभावी रोकथाम के लिये निम्न फर्माे के लाईसेन्स अंकित दिवस के लिये निलंबित किये, जिनके निलंबन 11 मार्च 2024 से प्रभावी माना जाएगा।

कोटा के इन मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, मैसर्स श्री महालक्ष्मी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर पता शॉप नं. 15, चौथमाता मंदिर के पास टिचर्स कोलोनी, केशवपुरा कोटा को 10 दिवस के लिये निलंबित करते हुये फर्म को जारी एनडीपीएस औषधियों की अनुमति वापस ली गई है तथा मैसर्स भारत मेडिकल स्टोर पता गैंता रोड़, इटावा, तहसील पीपल्दा, जिला कोटा को जारी औषधि अनुज्ञापत्र तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया, मैसर्स अयान्श मेडिकल स्टोर 358 सरकारी नल के पास ब्रजराजपुरा, कोटा 20 दिवस, मैसर्स न्यू अलीशान मेडिकल्स, सुकेत, तहसील रामगंजमण्डी, जिला कोटा 15 दिवस,

मैसर्स बाबा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर मकान नं. 721, बसन्त विहार कोटा मैसर्स बजरंग मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर पता थेकड़ा पुलिया के पास, रामचन्द्र आईटीआई रोड़, सूरसागर, कोटा, मैसर्स गर्वित मेडिकल, शॉप नं. 2, गगन रेजिडेन्सी प्लाट नं. ए-80, भाटिया लेण्ड मार्क सिटी, बून्दी रोड़, कुन्हाड़ी कोटा, मैसर्स देवनारायण मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर दरा स्टेशन तहसील कोटा, मैसर्स रतन प्रिया मेडिकल स्टोर पीपल्दा रोड़ इटावा जिला कोटा, मैसर्स एसएएआई मेडिकोज मकान नं. 1-बी-12 श्रीनाथ इन्सटीयूट बिल्डिंग एलबीएस स्कूल के पास, सेक्टर 1 महावीर नगर विस्तार योजना कोटा, मैसर्स श्रीदेव मेडिकल स्टोर मस्जिद के पास, एनएच 52 झालावाड़ रोड़, सर्विस रोड़, केवल नगर कोटा, मैसर्स श्री सांविरया मेडिको पाईन्ट, 8 न्यू हॉस्पिटल रोड़ मारवाड़ चौराहा, रामगंजमण्डी, जिला कोटा 10 दिवस,

मैसर्स याशिका मेडिकोज, 25, माला रोड़, कोटा जंक्शन राम मंदिर परिसर कोटा, मैसर्स रॉयल मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर सुकेत रोड़ खान सातलखेड़ी तहसील रामगंजमण्डी, जिला कोटा, मैसर्स भारत मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर इटावा रोड़ सुल्तानपुर, तहसील दीगोद जिला कोटा 5 दिवस, मैसर्स शारदा मेडिकल बालूहेड़ा तहसील कनवास जिला कोटा 3 दिवस, मैसर्स विजय श्री मेडिकल स्टोर खेड़ली फाटक मेन रोड़, कोटा 3 दिवस के लिये निलंबित किये गये।

यह भी पढ़े: देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल मालिक और दो युवतियों सहित 6 जने गिरफ्तार

बूंदी में इनका लाईसेंस निलंबित
इसी प्रकार जिला बून्दी में निरीक्षण दौरान पायी गई अनियमिताओं पर निम्न फार्मो के लाईसेन्स निलंबित किये गये जिनके निलंबन अवधी 11 मार्च 2024 से प्रभावी होगी। जिनमें मैसर्स जय जिनेन्द्र मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर गेट नं. 3 रजतगृह कोलोनी नैंनवा रोड़, बून्दी 30 दिवस, मैसर्स शिव मेडिकल्स पेट्रोल पम्प के पीछे खटखड़ जिला बून्दी 15 दिवस, मैसर्स श्री मेडिकल स्टोर राजकीय चिकित्सालय के सामने डाबी तहसील तालेड़ा जिला बून्दी 10 दिवस, मैसर्स आदिनाथ मेडिकल स्टोर खटखड़ जिला बून्दी के लाइसेंस 5 दिवस के लिये निलंबित किये गये।

यह भी पढ़े: बून्दी में तीन और कोटा के दो मेडिकल स्टोर के लाईसेन्स निलंबित, फिर भी खुली मिली एक फर्म

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

जयपुर की सड़को युवकों ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल

बूंदी शहर के बीचोबीच पहुंचा पैंथर, सोते रहे वन अधिकारी, लोगो में फैली दहशत