चित्तौड़गढ़। जिले की बड़ी सादड़ी पुलिस ने एक होटल में छापामारी करते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया (Prostitution busted during raid in hotel) है। पुलिस ने होटल मालिक और दो युवतियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया (Police arrested 6 people including hotel owner and two girls) है। पुलिस होटल मालिक और युवतियों से ग्राहकों का पता लगाने में जुटी है, यह कार्रवाई बड़ी सादड़ी छोटी सादड़ी मार्ग स्थित एक होटल पर अंजाम दी गई है।
बड़ी सादड़ी पुलिस उपाधीक्षक डॉ. कृष्णा सामरिया ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि छोटी सादड़ी मार्ग पर चेनपुरिया गांव के एक होटल में लंबे समय से देह व्यापार (prostitution) की गतिविधियां चल रही है। सूचना पुख्ता होने पर पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह को पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस निरीक्षक टीम के साथ होटल पर पहुंचे और कांस्टेबल बहादुर सिंह को हस्ताक्षर शुदा 500 और 200 के दो नोट देते हुए होटल में सौदेबाजी के लिए भेजा।
सौदा तय होने के तुरंत बाद कांस्टेबल ने पुलिस उपाधीक्षक को मोबाइल पर मैसेज किया, इसके बाद पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने होटल पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में दो युवतियों, होटल मालिक चेनपुरिया निवासी नंदलाल पुत्र रति चंद्र चौधरी के साथ मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े: Kota: देह व्यापार के आरोप में 9 युवक-11 युवतियों को पकड़ा, होटल व भोजनालय पर छापा मार कार्यवाही
दोनों युवतियों में एक प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली है, जबकि दूसरी पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। पुलिस ने मौके से होटल का रिकॉर्ड जब्त करते हुए पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। अनुसंधान जारी है।