in

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 बारातियों की मौत, 40 घायल, शवों को देख दूल्हा हुआ बेहोश

13 wedding guests killed, 40 injured as tractor-trolley overturns, groom faints after seeing dead bodies

झालावाड़। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 बारातियों की मौत (13 wedding guests died after tractor-trolley overturned) हो गई। इनमें 3 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं। 40 बाराती घायल (40 wedding guests injured) हुए हैं। पुलिस को लाशे निकालने के लिए मौके पर जेसीबी मंगवानी पड़ी। हादसा रविवार रात करीब 9 बजे हुआ। हादसा झालावाड़ से एमपी के राजगढ़ जा रही बारात की ट्रॉली पलटने से हुआ। गंभीर रूप से घायल 4 बारातियों को भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के झालावाड़ से बारात मध्य प्रदेश के राजगढ़ जा रही थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली का ड्राइवर नशे में था। तेज रफ्तार होने के कारण राजगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पीपलोदी के पास ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया और घायलों को हॉस्पिटल भेजने में मदद की। ट्रॉली पूरी तरह पलट गई थी। पहिए ऊपर हो गए थे। जेसीबी से ट्रॉली को सीधा कर उसके नीचे दबे लोगों को निकाला गया। हादसे में 40 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें राजगढ़ के जिला अस्पताल लाया गया। 12 ट्रॉमा सेंटर में हैं। गंभीर रूप से घायल 2 बच्चों समेत 4 लोगों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है।

लाशें देखकर दूल्हे की तबीयत बिगड़ी
बारातियों की लाशें देखकर दूल्हें की तबीयत बिगड़ गई (The groom’s health deteriorated after seeing the dead bodies)। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मरने वालों में 5 महिलाएं, 5 बच्चे और 18 से 20 साल के 3 युवक शामिल हैं। हादसा कितना भयावह था कि ट्रॉली पूरी उल्टी हो गई। उसके चारों पहिए ऊपर हो गए थे। ट्रॉली के नीचे कई लोग दब गए थे। जेसीबी से ट्रॉली को सीधा कर उसके नीचे दबे लोगों को निकाला गया।

झालावाड़ एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा ने बताया कि झालावाड़ के मनोहरथाना के पास ग्राम मोतीपुरा के गब्बरलाल के बेटे मोतीलाल भिलाला की शादी रविवार को थी। बारात मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम कमालपुर के हेमराज के यहां जा रही थी। बारात जाने के लिए 60-65 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार हुए थे। रात करीब 9 बजे राजस्थान सीमा खत्म कर मध्य प्रदेश (राजगढ़) की सीमा में करीब 700-800 मीटर ही ट्रॉली गई थी। राजगढ़ (MP) के खामखेड़ा से कुछ दूरी पर पिपलौदी मोड़ पर ट्रैक्टर सड़क से उतरकर खाई में जा गिरा और पलट गया।

ट्रैक्टर में करीब 60 से 65 बाराती सवार थे। सभी घायल और मृतक राजस्थान के झालावाड़ और बारां जिले के रहने वाले हैं। दूल्हा बाइक से आगे निकल गया था। पूरे मामले में जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर नजर बनाए रहे। राजगढ़ के SP ने बताया कि झालावाड़ पुलिस से संपर्क किया गया है। घटना की पूरी जानकारी दे दी गई है।

यह भी पढ़ेकाउंटिंग तैयारी: टोंक में D.E.O. डॉ. सौम्या झा ने मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

हादसे में इन 13 लोगों की हुई मौत
हादसे में बरजी बाई (50) पति राधेश्याम कतोरिया निवासी दीगोद जागीर थाना हरनावादा जिला बारां राधा (20) पति प्रकाश कतोरिया निवासी मोतीपुरा थाना जावर, जिला झालावाड़, रामकली (25) पति राजकुमार कतोरिया निवासी भगवतपुरा थाना छीपाबड़ौद जिला बारां, रूपा (22) पति बृजेश कतोरिया निवासी मोतीपुरा थाना जावर जिला झालावाड़, बादाम बाई (70) पति नारायण कतोरिया निवासी गजवाड़ी थाना जावर जिला झालावाड़, शिवम (12) पिता कालू लाल कतोरिया निवासी मोतीपुरा थाना जावर जिला झालावाड़, आकाश (5) पिता ब्रजेश कतोरिया निवासी मोतीपुरा थाना जावर जिला झालावाड़, अभी (3) पिता राजकुमार कतोरिया निवासी भगवतपुरा थाना छीपाबड़ौद जिला बारां, रामदयाल (9) पिता राम चरण कतोरिया निवासी मोतीपुरा थाना जावर जिला झालावाड़, अरविंद (12) पिता चतुरलाल कतोरिया निवासी भगवतपुरा थाना छीपाबड़ौद जिला बारां, विशाल (18) पिता रामलाल कतोरिया निवासी भगवतपुरा थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, सुनील (20) पिता रामबाबू कतोरिया निवासी भगवतपुरा थाना छीपाबड़ौद जिला बारां, रामपाल (20) पिता भूरालाल कतोरिया निवासी भगवतपुरा थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान की मौत हुई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Action will be taken if Section 144 is disregarded or violated

धारा 144 की अवहेलना या उल्लंघन किए जाने पर होगी कार्यवाही

3 members of gang selling nude photos and videos arrested, bullets bought from obscene business

न्यूड फोटो व वीडियो बेचने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, अश्लीलता के धंधे से खरीदी बुलैट