in

युवक को पहले लात-जूतों से पीटा, फिर नंगा करके घुमाया, लोगो ने आखिर क्यों दी सजा?

The young man was first kicked and beaten with shoes, then stripped naked and paraded around. Why did people punish him?

राजस्थान के नागौर जिले में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सदर थाना क्षेत्र के बासनी बेहलीमा गांव में चोरी के शक में एक युवक को नंगा कर मारपीट की गई। ग्रामीणों ने पहले तो युवक की लात-जूतों से जमकर धुनाई (Young man beaten with kicks and shoes) की। फिर उसे नंगा कर बासनी गांव की मुख्य बाजार में पिटाई करते हुए घुमाया। युवक को नंगा कर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video of young man being stripped naked and beaten goes viral on social media) हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, बासनी गांव के रहने वाले शकील पुत्र अलाबक्श बांगी पर मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले कई बार इसने इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस को शिकायत करने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस इसको हिरासत में लेकर जाती, फिर छोड़ देती है।

बीते रविवार को शकील मोबाइल फोन की चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया गया था, जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने लात-जूतों से शकील की जमकर धुनाई की। धुनाई करने के बाद गांव के मुख्य बाजार में नंगा करके घुमाया। इस दौरान किसी ने बाजार में शकील को नंगा करके धुमाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े: टोंक: 11.30 लाख का अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा परिवहन करते दो पुलिस कॉन्स्टेबल सहित 3 गिरफ्तार

नागौर पुलिस का कहना है कि सदर थाना क्षेत्र के बासनी गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक को नंगा करके पीटा जा रहा है, लेकिन इस मामले को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है। इस वीडियो के आधार पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Home Minister Amit Shah can hold BJP state team meeting on January 8

Rajasthan : 8 जनवरी को BJP प्रदेश टीम की बैठक ले सकते है गृहमंत्री अमित शाह

Girl arrested in paper leak case, accused of cheating Rs 54.40 lakh in the name of passing SI exam

Rajasthan : पेपर लीक मामले में युवती गिरफ्तार, SI परीक्षा पास कराने के नाम पर 54.40 लाख ठगी का आरोप