राजस्थान के नागौर जिले में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सदर थाना क्षेत्र के बासनी बेहलीमा गांव में चोरी के शक में एक युवक को नंगा कर मारपीट की गई। ग्रामीणों ने पहले तो युवक की लात-जूतों से जमकर धुनाई (Young man beaten with kicks and shoes) की। फिर उसे नंगा कर बासनी गांव की मुख्य बाजार में पिटाई करते हुए घुमाया। युवक को नंगा कर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video of young man being stripped naked and beaten goes viral on social media) हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बासनी गांव के रहने वाले शकील पुत्र अलाबक्श बांगी पर मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले कई बार इसने इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस को शिकायत करने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस इसको हिरासत में लेकर जाती, फिर छोड़ देती है।
बीते रविवार को शकील मोबाइल फोन की चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया गया था, जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने लात-जूतों से शकील की जमकर धुनाई की। धुनाई करने के बाद गांव के मुख्य बाजार में नंगा करके घुमाया। इस दौरान किसी ने बाजार में शकील को नंगा करके धुमाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े: टोंक: 11.30 लाख का अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा परिवहन करते दो पुलिस कॉन्स्टेबल सहित 3 गिरफ्तार
नागौर पुलिस का कहना है कि सदर थाना क्षेत्र के बासनी गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक को नंगा करके पीटा जा रहा है, लेकिन इस मामले को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया है। इस वीडियो के आधार पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।