उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के झांसी (Jhansi) के एक सरकारी अस्पताल में उस समय हर कोई हैरान रह गया, जब एक मृत महिला को जिंदा करने के लिए अस्पताल में ही झाड़ फूंक करने वाला पहुंच गया। दरसअल झांसी (Jhansi) के मोंठ क्षेत्र के CHC पर कुछ लोग एक महिला को अचेत स्थिति में लेकर पहुंचे थे। रानी के परिजनों ने बताया कि उसे खेत पर काम करते समय सांप (Snack) ने काट लिया था।
CHC पर मौजूद डॉक्टर (Doctor) ने महिला की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया, लेकिन तभी एक तांत्रिक भी अस्पताल पहुंच गया। इस तांत्रिक को मृत महिला के परिवार के लोगों ने ही बुलाया था। इसके बाद सरकारी अस्पताल के परिसर में ही तांत्रिक ने झाड़ फूंक (jhaad phoonk) करने का काम शुरू कर दिया। लगभग 2 घंटे तक वह तांत्रिक (Tantrik) अलग अलग प्रकार से महिला को जिंदा करने की कोशिश करता रहा। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने उसे रोकने का भी प्रयास नहीं किया। जबकि मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस भी काफी समय तक यह सब कुछ देखती रही।
मृत महिला के भतीजे महेंद्र ने बताया कि उनके परिवार के लोगों ने ही तांत्रिक को बुलाया था। झाड़ फूंक करने वाले महेश प्रसाद ने दावा किया कि उसने बहुत सारे लोगों की झाड़ फूंक कर जान बचाई है। पहुंचने में थोड़ी देर हो गई वरना इस महिला की जान भी बच जाती। वहीं, मोंठ सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ महीपत ने बताया कि रानी नाम की महिला की अस्पताल आने से पहले ही मौत हो चुकी थी।