in

राजस्थान सरकार ने अफसरों को दिया नए साल का तोहफा, IAS, IPS, IFS समेत 102 को मिली पदोन्नति

Rajasthan government gave New Year gift to officers, 102 including IAS, IPS, IFS got promotion

जयपुर। राज्य सरकार ने रविवार रात अलग-अलग आदेश जारी कर IAS, IPS, IFS अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। 6 आईएएस अफसर प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी तरह चार आईपीएस अफसरों को आईजी से एडीजी के पद पर पदोन्नति (Promotion) मिली है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

102 नौकरशाहों को पदोन्नति दी गई है इनमें 43 आईएएस, 38 आईपीएस और 21 आईएफएस अफसरों को पदोन्नति (Promotion of 43 IAS, 38 IPS and 21 IFS officers) दी गई है। इससे पहले पूर्व मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने आईएएस-आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों की स्क्रीनिंग करके अपनी रिपोर्ट कार्मिक विभाग को सौंपी थी।

ये बनें अतिरिक्त मुख्य सचिव
कुलदीप रांका, श्रेया गुहा, नरेश पाल गंगवार, आनन्द कुमार, रोली सिंह को प्रमुख सचिव के पद से अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) के पद पर पदोन्नति दी गई है। पूर्व सीएम गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका अभी एपीओ हैं तथा अन्य अधिकारियों को उन्हीं विभागों की जिम्मेदारी दी गई हैं, जहां वह पहले से ही पदस्थापित हैं।

यह भी पढ़ेभजन लाल सरकार ने किया 42 DOPT कर्मचारियों का तबादला, देखें पूरी सूची

ये बने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
सत्य प्रिया सिंह, रूपिन्दर सिंघ, भूपेन्द्र साहू, बी एल मीणा को आईजी से एडीजी (ADG) के पद पर पदोन्नति दी गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

261 talents honored in Dhakad Samaj's talent award ceremony, only education gives the right to equality - Hiralal Nagar

धाकड़ समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में 261 प्रतिभाएं सम्मानित, बराबरी का अधिकार शिक्षा ही दिलाती है- हीरालाल नागर

BJP expelled all three accused of gangrape of IIT BHU student, sent them to jail for 14 days judicial custody

IIT BHU छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपियों को BJP ने किया निष्कासित, 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा जेल