in ,

जालोर में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़, दो थाईलैंड की युवतियों समेत 8 गिरफ्तार

Prostitution under the guise of spa busted in Jalore, 8 including two Thai girls arrested

राजस्थान के जालोर जिले में वेश्यावृत्ति के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है, जिसमें पुलिस ने दो थाईलैंड की युवतियों सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। ये विदेशी युवतियां ट्यूरिस्ट वीजा पर भारत आई थीं और जालोर में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियों में लिप्त थीं। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटर और मसाज पार्लर संचालको में हड़कंप मच गया है।

जालोर के पुलिस अधीक्षक (SP) ज्ञानचंद्र यादव के निर्देश पर भीनमाल के जुजाणी रोड स्थित मिलन स्पा सेंटर पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां भारतीय और विदेशी युवतियों के साथ अनैतिक कार्य किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर पर दबिश देकर 4 युवतियों और 4 युवकों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो थाईलैंड की युवतियां भी शामिल हैं।

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के अनुसार, छापे के दौरान स्पा सेंटर पर अनैतिक कार्यों में लिप्त पाए गए व्यक्तियों को धारा 126 और 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। थाईलैंड की दोनों युवतियां ट्यूरिस्ट वीजा पर चार दिन पहले ही भारत आई थीं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उन्हें भारत में कौन लाया और वे कैसे इस अवैध गतिविधि में शामिल हुईं।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए लोगों में जालोर के रामदास (बिबलसर निवासी), शहजाद खान (टेकरावास निवासी), अनाराम (खारवा मोरसीम निवासी), और मुजाहिद खान (टेकरावास निवासी) शामिल हैं। साथ ही ब्यावर की रमीला बानु और दिल्ली की नसरीन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा थाईलैंड की दो युवतियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो भारत में तीन महीने के ट्यूरिस्ट वीजा पर आई थीं।

वेश्यावृत्ति के गुप्त रैकेट का पर्दाफाश

यह मामला न केवल जालोर में, बल्कि पूरे राज्य में वेश्यावृत्ति और स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे गुप्त रैकेट्स पर सवाल उठाता है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड कौन है और इन युवतियों को भारत में कौन लाया। बतादें, जयपुर की पुलिस थाना जवाहर सर्किल पुर्व ने दो दिन पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा सेन्टर पर मसाज की आड़ में चल रहे वेश्यावृत्ति के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। पकड़ी गई सभी 5 महिलाये थाईलेंड की है।

यह भी पढ़े :  स्पा सेन्टर पर मसाज की आड़ में चल रहा था वेश्यावृत्ति का गोरखधंधा, 5 विदेशी महिलाओं सहित 8 गिरफतार

अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और आगे की जांच

पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि जांच जारी है और थाईलैंड की युवतियों से पूछताछ की जा रही है कि वे भारत कैसे आईं और उनका इस रैकेट से क्या संबंध है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस पूरे मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसके पीछे का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन क्या हो सकता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

VIP thief's exploit: Stayed in hotel, took away 9 LED TVs, bedsheets in the dark of night

VIP चोर का कारनामा: होटल में ठहरा, रात के अँधेरे में 9 LED टीवी, बेडशीट- चादरें समेट ले गया

Medical officer in Jodhpur kept under digital arrest for 24 hours, defrauded of Rs 9 lakh

जोधपुर में चिकित्सा अधिकारी को 24 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट, ठगे 9 लाख