in

बैंक के सर्वर में आई तकनिकी खराबी से धनतेरस की रात लखपति बन गए लोग, जानिए कैसे

People became millionaires on Dhanteras night due to technical glitch in the bank's server, know how

जोधपुर। आगोलाई सहित आस-पास के क्षेत्र दुगर, सुराणी, उदयसर, कोनरी, विष्णुनगर, भाटेलाई, जोलीयाली सहित जिले ग्रामीण क्षेत्रों में धनतेरस और दीपावली के दिन यूको बैक के खातों में बड़े स्तर रुपए आने की चर्चाएं पूरे क्षेत्र में जोरों पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार आईडीएफसी व यूको बैंक के सर्वर में आयी कुछ तकनीकी समस्या (Some technical problems occurred in the servers of IDFC and UCO Bank) का फायदा उठाकर लोगों ने हेरा-फेरी करते हुए फर्जी तरीके से करोड़ों रुपए का लेन-देन (Transactions worth crores of rupees through fraudulent means) कर दिया, जबकि बैंक को इसकी भनक तक नहीं लगने दी।

सूत्रों के मुताबिक आईडीएफसी बैंक व यूको बैंक का सर्वर मर्ज (Server merger of IDFC Bank and UCO Bank) होने से आईडीएफसी बैंक से यूको बैंक में आईएमपीएस व यूपीआई से पैसे ट्रांसफर पर आईडीएफसी के खाते पैसा नहीं कट रहा है, लेकिन यूको बैंक के खाते में जमा हो रहा हैं। आगोलाई यूको बैंक शाखा में भी सैकड़ों लोगों ने इसका फायदा उठाकर करोड़ों रुपए के हेर-फेर कर लिए। क्षेत्र में ये खबर की आग की तरह फैली। विशेषकर 12 नवंबर को लोगों ने इसे कमाई का जरिया बना दिया तथा सर्वर में हुई इस तकनीकी खामी का फायदा उठाकर दिवाली पर सैकड़ों लोग लखपति बन गए।

आगोलाई व आस-पास के क्षेत्र में सैकड़ों लोगों ने दिवाली मनाने के बजाय पूरी रात पैसा ट्रांसफर करने में बीता दी। वहीं कुछ लोगों ने ऑनलाइन आईडीएफसी बैंक में खाता खोलकर अपने यूको बैंक खाते से एक बार करीब पांच हजार रुपए आईडीएफसी खाते में ट्रांसफर कर दिए। फिर वही पैसा कई बार यूको बैंक में ट्रांसफर कर बड़ी हेरा-फेरी की। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों व गांव लोगों को भी नही बक्शा और उनकों कुछ पैसों का लालच देकर उनके यूको बैंक खातों में लाखों रुपए ट्रांसफर कर उनसे नकद रुपए वसूल लिए तो कुछ लोगों ने यूको से अन्य बैंक में पैसा ट्रांसफर कर दिया।

यह भी पढ़ें:  छठ महापर्व से पहले सोने के भाव में आया उछाल

इस हेरा-फेरी की भनक 13 नवंबर सुबह लगी तब जाकर संबंधित बैंकों ने ऐसे खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू की। इस मामले को लेकर युकों के अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से बचते रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Priyanka Gandhi attacks Jyotiraditya Scindia, says, 'Small in height, but big in ego, wow brother wow...'

प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बौला हमला, कहा- कद में छोटे, लेकिन अहंकार में वाह भाई वाह…

The weather will change due to the effect of western disturbance, the department has indicated that winter will increase.

पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदलेगा मौसम, विभाग ने दिया सर्दी बढ़ने का संकेत