जयपुर। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड (Sukhdev Singh Gogamedi murder case) की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीमें सुबह से राजस्थान और हरियाणा में छापेमारी (Raids in Rajasthan and Haryana) कर रही है। शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी से मिले इनपुट के बाद NIA ने छापेमारी की योजना बनाई हैं।
National Investigation Agency अधिकारियों को उम्मीद है कि हत्याकांड के पीछे कुछ और लोग भी हैं, जो जांच के दौरान सामने आए हैं। इन दोनों शूटरों का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उन लोगों के साथ संपर्क रहा है। जानकारी के अनुसार NIA के पास में एक दूसरी स्टोरी है, जो इस हत्याकांड में कई चौंकाने वाले खुलासे कर सकती है।
सुबह से 31 जगहों पर की जा रही छापेमारी
आज सुबह करीब 5 बजे से NIA की टीमो ने लोकेशन पर पहुंचकर छापेमारी शुरू की। जानकारी के अनुसार राजस्थान में 3-4 जिलों में यह छापेमारी चल रही है। इसमें कुछ बड़े नाम भी हैं, जिनके यहां पर टीमें पहुंची है। राजस्थान में कुल 15 जगहों पर छापेमारी की जानकारी सामने आई है। जयपुर में कार्रवाई दौरान एनआईए की टीम ने शूटर रोहित राठौड़ की मां और बहन से भी पूछताछ की है। वहीं, हरियाणा में 16 जगहों पर NIA ने रेड की है।
यह भी पढ़े: टोंक : रोडवेज बस पीछे से ट्रेलर में घुसी, हादसे में महिला कांस्टेबल समेत दो की मौत, एक दर्जन घायल
National Investigation Agency ने अजमेर जेल में बंद सभी सातों बदमाशों से पूछताछ की, उसमें कुछ अहम जानकारी NIA के हाथ लगी है। इसमें हथियारों की सप्लाई, आने वाले दिनों में किसे टारगेट किया जाने वाला था, हत्याकांड से पहले दोनों शूटर जयपुर में और जयपुर के आसपास किन-किन लोगों से मिले, जिन लोगों से मिले वह किन लोगों के संपर्क में थे। दोनों शूटरों को सहयोग कर बरगलाने वाले लोगों तक NIAकी जांच जाने वाली है। NIA की अचानक छापेमारी से राजस्थान और हरियाणा में बड़ी गिरफ्तारी होने की संभावना बढ़ गई है।