in ,

राजस्थान में इन विधायकों में से बनाए जा सकते हैं मंत्री, सामने आई इतनी बड़ी सूची

Ministers can be made from among these MLAs in Rajasthan, such a big list has come out

जयपुर। लंबे इंतजार के बाद आज राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार (Rajasthan government cabinet expansion) होने जा रहा है। आज दोपहर 3.15 बजे राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र मंत्रियों को पद की शपथ दिलाएंगे (Governor Kalraj Mishra will administer the oath of office to the ministers at Raj Bhavan.)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शुक्रवार देर रात मंत्रियों के नामों की सूची पर दिल्ली से अंतिम मुहर लगाकर जयपुर पहुंचे और सुबह राजभवन जाकर राज्यपाल को मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों की सूची सौंपी।

राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार से एक दिन पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) दिल्ली पहुंचे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर नए मंत्रियों के नामों पर चर्चा की। फिर रात को ही भजन लाल शर्मा जयपुर लौट आए।

दिल्ली से आने के बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने रात को राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ व प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर से मुलाकार कर मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने 115 सीटें जीतकर सरकार बनाई (BJP formed government by winning 115 seats) है। तीन दिसंबर को नतीजे घोषित होने के बाद 15 दिसंबर को भाजपा ने भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री व दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया था।

राजभवन में होने वाले मंत्रिपरिषद शपथ ग्रहण समारोह (Council of Ministers swearing in ceremony) में करीब 25 विधायक राजस्थान के नए मंत्री बन सकते हैं। नए मंत्रियों में विभागों का बंटवारा होगा या बाद में, कुछ कहा नहीं जा सकता। इन विधायकों के अलावा पार्टी के अन्य विधायक व नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे।

इन विधायकों में से बनाए जा सकते हैं मंत्री

  1. सिद्धि कुमारी
  2. हीरा लाल नागर
  3. झाबर सिंह खर्रा
  4. मदन लाल दिलावर
  5. शैलेश सिंह
  6. जवाहर सिंह बेढम
  7. हेमन्त मीणा
  8. दीप्ति माहेश्वरी
  9. जोगेश्वर गर्ग
  10. प्रतापपुरी
  11. गजेंद्र सिंह खींवसर
  12. किरोड़ी लाल मीणा
  13. सुमित गोदारा
  14. श्रीचंद कृपलानी
  15. पुष्पेंद्र सिंह राणावत
  16. प्रतापसिंह सिंघवी
  17. राज्यवर्धन सिंह
  18. कालीचरण सराफ
  19. फूलसिंह मीणा
  20. सुरेश रावत
  21. कन्हैया लाल चौधरी
  22. बाबा बालकनाथ
  23. जितेंद्र गोठवाल
  24. मंजू बाघमार
  25. शत्रुघ्न गौतम
  26. उदयलाल भडाना
  27. शोभा चौहान
  28. ललित मीणा
  29. भैराराम सियोल
  30. संजय शर्मा
  31. ताराचंद जैन
  32. हंसराज पटेल
  33. जेठानंद व्यास
  34. नौक्षम चौधरी
  35. देवेन्द्र जोशी
  36. ओटाराम देवासी
  37. कन्हैया लाल चौधरी
  38. गोपाल शर्मा

यह भी पढ़े: Kota: आपसी रंजिश में बाप बेटे ने मिलकर पड़ोसी युवक की कर दी हत्या, तीन दिन पहले हुए झगड़े में था गवाह

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Kota: Due to mutual rivalry, father and son together murdered a neighbor youth, he was a witness in the fight that took place three days ago.

Kota: आपसी रंजिश में बाप बेटे ने मिलकर पड़ोसी युवक की कर दी हत्या, तीन दिन पहले हुए झगड़े में था गवाह

In Rajasthan, these 22 MLAs including Kirori-Dilawar-Baghmar included in the cabinet, Vasundhara's absence became a topic of discussion.

राजस्थान में किरोड़ी-दिलावर-बाघमार समेत ये 22 MLA मंत्रिमंडल में शामिल, वसुंधरा की गैर-मौजूदगी बनी चर्चा