जयपुर। राजधानी जयपुर में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में हत्यारा जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (The killer was arrested by Jaipur police) है। आरोपी कि गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब आरोपी कोर्ट में आत्मसर्मपण करने वाला था। 25 दिसंबर क्रिसमस की रात को हुई कहासुनी के बाद 26 दिसंबर की सुबह मध्यप्रदेश की रहने वाली युवती उमा सुथार की कार से कुचलकर हत्या (Girl Uma Suthar crushed to death by car) कर दी गई थी।
बता द,ें मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर का है। जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में 26 दिसंबर की सुबह मध्यप्रदेश की रहने वाली युवती उमा सुथार की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी, हत्या की इस वारदात का वीडियो भी सामने आ गया था।
25 दिसंबर क्रिसमस की रात को राजकुमार और उमा सुथार जवाहर सर्किल ईलाके की एक होटल में पहुंचे थे जहां रूफटॉप पर उनके रेस्टोरेंट का काम चल रहा था। इसी होटल में राजकुमार की पहचान वाला मंगेश अरोड़ा और उसकी गर्लफ्रेंड मौजूद थे। किसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच कहासुनी हो गई।
बातचीत इतनी ज्यादा बढ़ी कि दोनों युवतियों के बीच व्यक्तिगत कहासुनी हो गई। इसके बाद ज़ब सुबह उमा अपने घर जाने के लिए कैब में बैठने लगी तो मंगेश ने पहले कैब के शीशे तोड़ दिए, फिर वहां मौजूद गौरव नाम के युवक ने ज़ब मंगेश को उकसाया कि तू नामर्द है क्या तुझे और तेरी गर्लफ्रेंड को इतना सब कहा तो उसके बाद मंगेश ने तैश में आकर पहले राजकुमार पर और फिर उमा सुथार पर गाड़ी चढ़ा दी।
जिसमें उमा सुथार की मौत हो गई, जयपुर पुलिस ने मंगेश को गिरफ्तार कर लिया (Jaipur police arrested Mangesh) है। मंगेश ने जिस गाड़ी से हत्या की उस गाड़ी पर एमएलए का स्टीकर भी लगा है जिसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े: जयपुर में दोस्त ने युवक-युवती को कार से कुचला, लड़की की मौत, वजह जानकर होगें हेरान!
पुलिस ने आरोपी मंगेश की गिरफ़्तारी के लिए दी दबिश के दौरान 9 लाख रूपये भी बरामद किए है जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी हत्या की वारदात के बाद इंडिया से बाहर भागने की फिराक में था।