in ,

जयपुर पुलिस आयुक्त ने थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों को दी राहत, आमजन ने नवाचार को सराहा

Jaipur Police Commissioner gave relief to the complainants by holding public hearing in the police station, common people appreciated the innovation.

-आगामी दिनों में होगी आयुक्तालय के अन्य थाना क्षेत्रों में भी चरणबद्ध तरीके से जनसुनवाई

जयपुर। जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ (Jaipur Police Commissioner Biju George Joseph) ने गुरुवार को शिप्रापथ थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी दिए।

आमजन ने पुलिस द्वारा किए गए नवाचार को सकारात्मक कदम बताया (Called innovation a positive step)। जनसुनवाई की खास बात यह रही कि परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। समय लगने वाली अन्य समस्याओं के जल्द समाधान के लिए भी निर्देश दिए गए।

बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि परिवादियों की समस्याओं के तुरंत समाधान के जल्द ही सप्ताह में 1 दिन सभी वृत क्षेत्रों में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चारों जिलों के एक-एक वृत्त क्षेत्र में जनसुनवाई की योजना है ताकि संपूर्ण जिला एक माह में कवर हो जाए और आमजन को तुरंत राहत मिले।

आयुक्त ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र में साइबर फ्रॉड, धोखाधड़ी, अतिक्रमण, मादक पदार्थों के सेवन, जमीन पर अवैध कब्जा, जमीन के डबल पट्टे, धमकी, मुकदमे, अवैध शराब बिक्री, क्षेत्र के हॉस्टल्स में रहने वाले छात्रों द्वारा असामाजिक कार्यों की शिकायत मिली। उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में संचालित हॉस्टल्स में रहने वालों का वेरिफिकेशन करवाने, क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, परिवादियों की समस्याओं की समस्याओं का तुरंत रिस्पॉन्स देने और निस्तारण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े: अलीगढ़ थाने का रिश्वतखोर ASI 2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, चालान पेश करने की एवज में मांगी थी घूस

जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चंद्र विश्नोई, डीसीपी साउथ योगेश गोयल, एसीपी अभिषेक शिवहरे और संबंधित थानों के एसएचओ और अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान सोडाला, मानसरोवर, चाकसू व वृतों से संबंधित क्षेत्र के परिवादियों ने अपनी समस्याएं पुलिस आयुक्त को बताकर समाधान पाया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Before Lok Sabha elections, Congress's Bharat Jodo Nyaya Yatra will start from 14th, Rahul Gandhi will also come to Rajasthan.

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 से, राजस्थान भी आएंगे राहुल गांधी

Woman reached public hearing, said- CI-ASI captured the land, police officers were stunned

जनसुवाई में पहुंची महिला, बोली- CI- ASI ने जमीन पर किया कब्जा, दंग रह गए पुलिस अधिकारी