in ,

जोधपुर-ब्यावर-पाली में इनकम टैक्स की रेड, प्लास्टिक से जुड़े व्यापारियों के कई ठिकानो पर सर्च जारी

Income tax raid in Jodhpur-Beawar-Pali, search continues at many locations of plastic traders

राजस्थान के जोधपुर,पाली, ब्यावर से आयकर विभाग की टीमों द्वारा छापेमारी (Raids by Income Tax Department teams from Jodhpur, Pali, Beawar) की खबरें सामने आ रही हैं। आयकर विभाग की कार्रवाई शास्त्री नगर और बोरानाडा इंडस्ट्री एरिया में प्लास्टिक से जुड़े व्यापारी के ठिकानों पर (At the locations of plastic traders) चल रही है।

वहीं पाली में भी आईटी रेड की जानकारी सामने आई है। यहां के नामचीन उद्यमी गोगड़ के घर और फेक्ट्रियों पर आयकर विभाग के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। गोगड़ की चार फैक्ट्री, तीन मकान पर आईटी की टीमें पहुंची हैं। इतना ही नहीं, फैक्ट्री के मुनीम के यहां भी जांच की जा रही है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से अन्य उद्यमियों में हड़कंप मचा हुआ है। करीब 30 से अधिक लोगों की टीम ने पाली में मंगलवार तड़के छापामार कार्यवाही की है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में बढ़ी धड़कनें, इस फार्मूले पर तय हो सकता है सीएम, शाम 4 बजे होगा ऐलान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारी करीब 25 से 30 गाड़ियों में बैठकर रेड मारने पाली पहुंचे हैं। ब्यावर जिले के रायपुर उपखंड के पिपलिया कला में दो औद्योगिक इकाई पर भी इनकम टैक्स ने छापा मारा है। सगे भाईयों की ये दोनों इकाइयां आमने सामने हैं। रेड के दौरान फैक्ट्री में काम करने वाली लेबर को गेट से बाहर ही रखा गया है। पूरी औद्योगिक इकाई में इस वक्त सर्च ऑपरेशन की कार्यवाही जारी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Heartbeat increased in Rajasthan, CM can be decided on this formula, announcement will be made at 4 pm

राजस्थान में बढ़ी धड़कनें, इस फार्मूले पर तय हो सकता है सीएम, शाम 4 बजे होगा ऐलान

Supreme Court accepted the decision to remove Article 370 was legal, the valley benefited from it, PM Modi said this in his blog

सुप्रीम कोर्ट ने माना 370 को हटाने का फैसला क़ानूनी था, इससे घाटी को हुआ फायदा, अपने ब्लॉग मे कही पीएम मोदी ने यह बात