जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने रविवार को जयपुर के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की। राज्यपाल मिश्र ने शॉल ओढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया (Governor Mishra greeted Prime Minister Narendra Modi by wearing a shawl)। इस दौरान उन्होंने उन्हें मकराना के सफेद पत्थर (संगमरमर) पर मीनाकारी कर उकेरा गया भगवान गणेश का चित्र भेंट किया। राजभवन की ओर से जारी प्रेस बयानों में बताया गया है कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान दोनों के बीच संवैधानिक जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी बात हुई।
दरअसल, प्रधानमंत्री इन दिनों जयपुर के प्रवास पर हैं और राजभवन में ही ठहरे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी 5 जनवरी को जयपुर आए थे और भाजपा कार्यालय में पार्टी के विधायकों और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक ली थी। इसके बाद उन्होंने राजभवन में रात्रि विश्राम किया। अगले दिन 6 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में चल रही डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शिरकत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी से जयपुर के दौरे पर हैं और वे राजभवन में ही ठहरे हुए हैं। आज उनका राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में चल रही डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने का कार्यक्रम है, फिर दोपहर बाद उनका दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है।
यह भी पढ़े: कांग्रेस ने की स्क्रीनिंग कमेटियां गठित, राजस्थान के इस नेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी
डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस और पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते पूरे जयपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर और राजभवन के साथ ही उनके आने-जाने के रास्तों पर भी केंद्रीय सुरक्षा बलों के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, हवाई अड्डे पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।