कोटा। पुलिस मुख्यालय द्वारा सौ दिवसीय कार्य योजना के क्रियान्वयन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान उद्योग नगर थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया (Four vicious criminals arrested) है। गिरफ्तार बदमाशों से कब्जे से 3 देशी कट्टे, 2 देशी पिस्टल व 4 कारतूस बरामद (3 country made pistols, 2 country made pistols and 4 cartridges recovered from the miscreants) किए हैं।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता के निर्देशन में उद्योग नगर थानाधिकारी अनिल जोशी मय टीम ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3 देशी कट्टे, 2 पिस्टल, 4 कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने आरोपी नवीन खान उर्फ ओवामा उर्फ नावेद उर्फ नदीम (25) निवासी दौसा हाल उद्योग नगर गोविन्द नगर कोटा के कब्जे से देशी कट्टा व 2 कारतूस बरामद किए। पाटनपोल निवासी फेजान अली (27) के पास से एक पिस्टल बरामद की है। अनन्तपुरा क्षेत्र के तालाब गांव निवासी आरोपी आदिल उर्फ अरबाज (20) के कब्जे से देशी कट्टा व 2 कारतूस बरामद किए। बोरखेड़ा निवासी आरोपी अजय उर्फ पल्टा (23) के कब्जे से देशी कट्टा एवं देशी पिस्टल बरामद की। उक्त आरोपी अजय गैंग के लिए काम करता है।
गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कर हथियारों की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों मे संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। नावेद उर्फ नदीम के खिलाफ दौसा सहित शहर के विभिन्न थानों में 17, अजय मेवाड़ा के खिलाफ 19, आदिल के खिलाफ 5 मामले दर्ज हैं।