in

PM मोदी की सभा में ड्यूटी पर झुंझुनूं जा रहे खींवसर थाने के 5 पुलिसकर्मियों की मौत, 2 घायल

Five policemen of Khinvsar police station, who were going to Jhunjhunu on duty for PM Modi's meeting, died, 2 injured.

नागौर। जिले के खींवसर थाने के पांच पुलिसकर्मियों की सड़क दुर्घटना में मौत (Five policemen of Khinvsar police station died in a road accident) हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल (Two policemen injured) हो गए। जिन्हें नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार झुंझुनूं में आज होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा (Prime Minister Narendra Modi’s meeting) में सुरक्षा के लिए नागौर के खींवसर थाने का जाब्ता कार में सवार होकर आज तड़के झुंझुनूं जा रहा था (The officer of Khinvsar police station of Nagaur was going to Jhunjhunu early today in a car) , इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चूरू जिले के काणुता व खाबड़ियाना के बीच पुलिसकर्मियों की कार सड़क पर ट्रोले से टकरा गई, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घायल होने वालों में कांस्टेबल सुखराम व हैड कांस्टेबल सुखराम शामिल है, जिनका नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों को ले जा रही कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई है, जिससे हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें:  अमित शाह ने कसा तंज कहा- लाल रंग देखकर गहलोत दौड़ पड़ेंगे, अजमेर में राहुल गांधी पर गरजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुंझुनूं में होने वाली सभा में ड्यूटी पर जा रहे सात पुलिसकर्मियों की गाड़ी हाइवे पर ट्रोले से टकरा गई। हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। हादसा चूरू के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ। हादसे में नागौर जिले के खींवसर थाना के पुलिसकर्मी रामचंद्र, कुंभाराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह और सुरेश की मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल सुखराम और हैड कांस्टेबल सुखराम घायल हो गए। घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Know what answer Pat Cummins gave regarding the pitch of the final match, we are also here"........

फाइनल मैच की पिच को लेकर जाने पैट कमिंस ने क्या दिया जवाब, हम भी यहा”……..

Illegal country liquor factory busted in Kota, goods worth lakhs of rupees recovered, accused absconding

कोटा में अवैध देसी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों रुपये का माल बरामद, आरोपी फरार