in

सचिवालय में लगी आग, OSD लोकेश शर्मा का कमरा जला, भाजपा ने कहा- आग लगाकर भ्रष्टाचार के सबूत मिटाए

Fire broke out in Secretariat, OSD Lokesh Sharma's room burnt, BJP said - destroy evidence of corruption by setting fire

जयपुर। राजस्थान सचिवालय में बुधवार अलसुबह आग लग गई। यह आग लाइब्रेरी भवन में लगी (fire broke out in library building)। आग की वजह से कमरे का पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग उस स्थान पर लगी, जहां राज्य सरकार के ट्वीटर हैंडल का काम होता था। ऐसे में आग लगने के बाद भाजपा की ओर से निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि यह आग लगी नहीं है, यह लगाई गई है। भाजपा इस मामले में निर्वाचन आयोग से जांच की मांग करेगी।

मामले के अनुसार सचिवालय की चौथी मंजिल पर लाइब्रेरी भवन है। जहां सीएम के ओसडी लोकेश शर्मा का कमरा (Room of CM’s OSD Lokesh Sharma) है। जहां राज्य सरकार के सोशल मीडिया का काम होता है। सूत्रों के अनुसार आग सुबह करीब पांच बजे के आस पास लगी थी। जो धीरे धीरे बढती गई। आग जब बढ़ गई तो सुबह आठ बजे मालुम चला। बंद कार्यालय से धुआं आने पर सचिवालय सिक्योरिटी स्टाफ ने अपने स्तर पर तत्काल आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग कंट्रोल हुई तब तक कार्यालय में रखा फर्नीचर, कम्प्यूटर, किताबें जल कर राख हो गई। राज्य सरकार की ट्वीटर हैंडल और सोशल मीडिया को यहीं पर हैंडल किया जाता था। आग की चपेट में आने से कई डिवाइस और सॉफ्टवेयर भी जल कर राख हो गए।

आग लगने के कारण का अभी पता नही चल सका हैं। एकाएक बंद कार्यालय में कैसे आग लगी इस की जांच की जा रही हैं। वहीं शॉर्ट सर्किट आग लगने का अब तक मुख्य कारण बताया जा रहा हैं। राज्य सरकार यही से अपना सोशल मीडिया पेज और मॉनिटरिंग (Social Media Pages and Monitoring) का काम किया करती थी इसी कार्यालय में सोशल मीडिया की पूरी टीम बैठ कर काम किया करती थी। आग की जानकारी मिलने पर विभाग के सीनियर अधिकारी और कर्मचारी भी कार्यालय पहुंचे और आग से बचे हुए सामान को देखने का काम शुरु कर दिया हैं।

यह भी पढ़ें:  बूंदी सीट पर एक बार फिर अशोक डोगरा और हरिमोहन शर्मा आमने-सामने, जानें,अबकी बार कैसा रहेगा मुकाबला?

हैरानी की बात यह है कि सचिवालय के चौथी मंजिल पर आग लगने के बाद लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति जल कर राख हो गई। लेकिन सचिवालय की ओर से आग को कंट्रोल करने के लिए दमकल को नहीं बुलाया गया। ना ही बनीपार्क और ना ही 22 गोदाम स्थित फायर स्टेशन को इस की जानकारी दी गई।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

कांग्रेस की 5 वी सूची के बाद भी अटके 5 मंत्रियों के टिकट, जोशी-धारीवाल इन या आउट?

कांग्रेस की 5 वी सूची के बाद भी अटके 5 मंत्रियों के टिकट, जोशी-धारीवाल इन या आउट?

Fire broke out in Secretariat, OSD Lokesh Sharma's room burnt, BJP said - destroy evidence of corruption by setting fire

राजस्थान भाजपा की तीसरी सूची फाइनल, CEC की बैठक के बाद आया ये- बड़ा अपडेट