in

डॉक्टर ने पेट में छोड़ा टॉवल, 3 महीने दर्द से तपड़ती रही प्रसूता

Doctor left towel in stomach, pregnant woman continued to suffer pain for 3 months

जोधपुर। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले से डॉक्टर की लापरवाही का बड़ा मामला (Big case of doctor’s negligence) सामने आया है। यहां एक महिला का प्रसव के दौरान किए गए ऑपरेशन के बाद उसके पेट में टॉवल (गाज) छोड़ दिया गया। यह महिला करीब तीन महीने तक पेट दर्द से तड़पती रही, लेकिन डॉक्टर्स को उसकी बीमारी का पता नहीं चला। आखिरकार महिला जोधपुर एम्स पहुंची तो इस बात का पता चला और ऑपरेशन कर उसके पेट से टॉवल निकाला गया।

डॉक्टर्स की लापरवाही का यह मामला कुचामन के सरकारी अस्पताल से जुड़ा है। जहां करीब तीन महीने पहले एक महिला की सिजेरियन डिलीवरी हुई थी, उस ऑपरेशन के दौरान के महिला के पेट में टॉवल छोड़ दिया (Towel left in woman’s stomach) गया। यह टॉवल उसकी आंतों में चिपक गया। महिला के टांके सूखने के बाद भी उसके पेट में दर्द होता रहा। इसके लिए उसने मकराना से लेकर अजमेर तक इलाज करवाया लेकिन उसे राहत नहीं मिली।

बताया जा रहा है कि अजमेर में तो डॉक्टर्स ने महिला का सीटी स्कैन (CT scan of woman) करवाकर उसे गांठ बता दिया था, इस पर परिजन उसे लेकर जोधपुर एम्स अस्पताल पहुंचे। वहां महिला की जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि उसके पेट में एक गाजनुमा छोटा टॉवल है। इस पर महिला का फिर से ऑपेरशन कर उस टॉवल को निकाला गया। मामले की जानकारी सामने आते ही डीडवाना जिले के मेडिकल स्टाफ में हड़कंप मच गया। महिला के पेट में मिले टॉवल के एक टुकड़े को जांच के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़े: Rajasthan: निजीकरण के विरोध में सड़को पर उतरे विद्युत विभाग के तकनीकी कर्मचारी, किया कार्य बहिष्कार

महिला के परिजन हाईकोर्ट पहुंचे

डीडवाना सीएमएचओ डॉ. अनिल जूडिया (Didwana CMHO Dr. Anil Judia) ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी आज अपनी रिपोर्ट देगी। इस बीच इस मामले को लेकर महिला के परिजन हाईकोर्ट पहुंचे तब पूरा मामला सामने आया। पीड़िता के परिजनों के मुताबिक पेट दर्द के कारण प्रसूता के दूध नहीं बना। इसके कारण नवजात बच्चे को ऊपर से ही दूध पिलाया गया। शुरू से ही बाहर का दूध पीने के कारण अब बच्चे के कुपोषित होने की संभावना बढ़ गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL Mega Auction 2025 के बाद कौनसी टीम हुई सबसे मजबूत?

IPL Mega Auction 2025 के बाद कौनसी टीम हुई सबसे मजबूत?

Rajasthan: Technical employees of electricity department took to the streets in protest against privatization, boycotted work.

Rajasthan: निजीकरण के विरोध में सड़को पर उतरे विद्युत विभाग के तकनीकी कर्मचारी, किया कार्य बहिष्कार