in

CM गहलोत का नामांकन हो सकता है रद्द! शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत

CM गहलोत का नामांकन हो सकता है रद्द! शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत

राजस्थान के मुख्यमंत्री के नामांकन को लेकर मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। सीएम ने 6 नवंबर को जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था, जिसे रद्द करने को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत (Complaint to the Chief Election Commissioner) की है कि सीएम गहलोत ने नामांकन (CM Gehlot nominated) में कई जानकारियां छुपाई है। शेखावत ने मुख्य चुनाव आयुक्त को दिये शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि दो आपराधिक मुकदमों को लेकर, जमीन घोटाले के मुकदमें को लेकर, लूट और बलात्कार जैसी संगीन अपराधों की जानकारी अपने एफिडेविट में छुपाई है।

निर्वाचन अधिकारी ने मांगी विस्तृत सूचना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा सीट से सोमवार 6 नवंबर को नामांकन भरा था, इससे पहले सीएम अशोक गहलोत का जोधपुर के सरदारपुरा सीट से नामांकन रद्द करने (Cancellation of nomination) के लिए शेखावत के करीबी एडवोकेट नाथू सिंह राठौड़ ने सरदारपुरा के रिटर्निंग ऑफिसर को शिकायत की है। इसमें दिल्ली में चल रहे 2 केस छिपाने का आरोप लगाया है, जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर से विस्तृत सूचना मांगी है।

एडवोकेट बोले- गहलोत ने दो मामले छिपाए
एडवोकेट नाथू सिंह का कहना है कि गहलोत के खिलाफ पांच मामले कोर्ट में चल रहे हैं। उन्होंने शपथ-पत्र में तीन मामलों का उल्लेख किया है, जिनमें एक मामला दिल्ली और दो जयपुर के बताए हैं। दिल्ली में दो मामले और है, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी अशोक गहलोत के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज (Objection filed against Ashok Gehlot) हुआ है, जिसकी उन्होंने रिपोर्ट मंगवाई है और रिपोर्ट आने पर इसकी जांच करेंगे।

यह भी पढ़ें: Rajasthan – गृह मंत्री अमित शाह का रथ आया बिजली के तार की चपेट में

गौरतलब है बीते सोमवार को सीएम गहलोत ने सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन भरा था, नामांकन से पहले गहलोत अपनी बड़ी बहन के आवास पर मिलने भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने उनसे आशीर्वाद लिया और शगुन के तौर पर एक लिफाफा भी लिया था। नामांकन के बाद आयोजित नामांकन सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पहुंचे थे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

असली दूध एक बूंद भी नहीं, CID ने पकड़ी सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री, दौसा में हो रहा था सप्लाई

असली दूध एक बूंद भी नहीं, CID ने पकड़ी सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री, दौसा में हो रहा था सप्लाई

Prime Minister Modi's election meeting in Mewar today, efforts to reach out to eight assemblies

प्रधानमंत्री मोदी की मेवाड़ में चुनावी सभा आज, आठ विधानसभाओं को साधने की कोशिश