in ,

CEOप्रवीण गुप्ता ने विजय जुलूस बैन किया, बोले – सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

CEO Praveen Gupta banned the victory procession, said - counting of votes will start from 8 am.

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने शनिवार शाम एक पीसी में कहा सभी जिला अधिकारियों ने अपने-अपने ज़िलों में धारा 144 लगाई है और आदर्श आचार संहिता 5 दिसंबर तक लागू रहेगी, इसलिए विजय जुलूस निकाले जाने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है। कल राजस्थान के 199 विधानसभा सीटों के लिए 8 बजे से मतगणना होगी, इसकी तैयारी पूरी हो गई है। राजस्थान चुनाव में 74.62 फीसद वोटिंग हुई थी और 4,36,704 वोट पोस्टल बैलट के जरिए प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा सर्विस वोटर्स के मत हमें अभी भी प्राप्त हो रहे हैं।

36 केंद्रों पर होगी मतगणना
CEO प्रवीण गुप्ता ने आगे जानकारी देते हुए कहा, मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हैं। 36 केंद्रों पर मतगणना होगी। 199 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसम्बर रविवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पहले 436704 पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। कल 8 बजे तक सर्विस वोटर्स लिए जाएंगे। राजस्थान चुनाव की मतगणना 14 राउंड से 34 राउंड में होगी।

ECI की वेबसाइट और VHA ऐप रिजल्ट देखने की सुविधा
CEOप्रवीण गुप्ता ने बताया कि ECI की वेबसाइट और VHA ऐप पर रिजल्ट देखने की सुविधा उपलब्ध है। काउंटिंग एजेंट्स के पास जारी किए गए हैं। प्रत्येक 500 पोस्टल बैलेट पर एक टेबल होगी। 199 विधानसभा पर 199 आब्जर्वर लगाए गए हैं। प्रत्येक राउंड के बाद RO आब्जर्वर को रिपोर्ट दिखाकर रिजल्ट जारी करेंगे।

जोधपुर में गुम ईवीएम मतदान वाली नहीं
CEO प्रवीण गुप्ता ने बताया कि जोधपुर में गुम ईवीएम मतदान वाली नहीं हैं। मतदान वाली सभी ईवीएम सुरक्षित हैं। जो EVM गुम हैं उसको लेकर जांच करवाई जा रही हैं। मतगणना के बाद भी ईवीएम सुरक्षित रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें: एक दूल्हा ने दो दुल्हनों संग लिए 7 फेरे… सुर्खियों में नरेश संग रेखा और अनीता की अनोखी वेडिंग

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था – बीजू जॉर्ज जोसेफ
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में कल 19 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी। हमने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। किसी को भी बिना उचित जांच के प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। परिणाम आने के बाद किसी को भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

A groom took 7 rounds with two brides... Unique wedding of Rekha and Anita with Naresh in headlines

एक दूल्हा ने दो दुल्हनों संग लिए 7 फेरे… सुर्खियों में नरेश संग रेखा और अनीता की अनोखी वेडिंग

The box of luck will open tomorrow, countdown has started for counting of votes.

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी कि पूर्ण बहुमत की सरकार , धारीवाल कोटा उत्तर से जीते