in

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में BJP विधायक गोपाल शर्मा ने अव्यवस्थाएं पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को लगाई फटकार

BJP MLA Gopal Sharma expressed displeasure over the irregularities in the Vikas Bharat Sankalp Yatra camp, reprimanded the officials

जयपुर। सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक डॉ. गोपाल शर्मा (MLA Dr. Gopal Sharma) शनिवार को एक्शन मोड में नज़र आए। MLA गोपाल शर्मा ने आज रामनगर सोडाला मेट्रो स्टेशन पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में पहुंचकर शिविर में दी जा रहे सेवाओं को जायजा लिया और खामियां पाए जाने पर अधिकारियों को नाराजगी जताई और उन्हें फटकार लगाई।

डॉ गोपाल शर्मा ने नगर निगम जयपुर के सिविल लाइन्स जोन की ओर से आयोजित शिविर में अव्यवस्थित हो रखी पार्किंग में रखी पानी की टंकियों पर नाराजगी जताई। विधायक ने कहा कि लोगों को पीने का पानी सही ढंग से न मिले, बैठने की उचित व्यवस्था न हो तो उसे शिविर में आकर परेशानियों का ही सामना करना है तो फिर वह क्यों आएगा? इस मौके पर नेहरु नगर पानीपेच से आए एक व्यक्ति ने गोपाल शर्मा को क्षेत्र में फैली गंदगी, स्कूल के बाहर गेट पर नगर निगम द्वारा शौचालय बनाने और खुले में मांस बिकने की शिकायत की। गोपाल शर्मा ने शिविर में मौजूद जोन आयुक्त करतार सिंह को शिकायत नोट कर उसे जल्द से जल्द समाधान कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को आमजन को राहत पहुंचाने के लिए लगाया जाता है, वे खुद ही आमजन के लिए नई समस्याएं खड़ी करने से बाज नहीं आते हैं। शर्मा ने कहा कि या तो अधिकारी काम करने के प्रति अपना रवैया सुधार लें, वर्ना चेहरे तो बदल ही जाएंगे। शिविर में सांसद रामचरण बोहरा और महापौर मुनेश गुर्जर के अलावा क्षेत्रीय पार्षद भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: यूक्रेन में राजस्थान के निवासी भारतीय छात्र की मृत्यु, दिवंगत देह को भारत लाने के लिये राष्ट्रपति सचिवालय में याचिका

शिविर में लोगों को मोदी सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं को लाभ दिया जा रहा है। जिसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत निरूशुल्क शिविर लगाया गया, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सस्ती दवाओं की जानकारी दी गई, उज्जवला योजना के तहत पात्र परिवारों को गैस का कनेक्शन और पीएम स्वनिधि योजना के तहत जरुरतमंदों को ऋण और आधार अपडेशन डेस्क भी लगाई गई थी। शिविर में विधायक गोपाल शर्मा के प्रयास से लाभार्थी को दस हजार रुपए का ऋण पास कर उसे विधायक शर्मा के हाथ से चैक व इसी प्रकार उज्जवला योजना के तहत एक पात्र परिवार को गैस कनेक्शन का वितरण मौके पर विधायक गोपाल शर्मा ने किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Police opened water cannons on Congress march in Kerala, many leaders admitted to hospital, protesters accused of stone pelting

यूक्रेन में राजस्थान के निवासी भारतीय छात्र की मृत्यु, दिवंगत देह को भारत लाने के लिये राष्ट्रपति सचिवालय में याचिका

Big reshuffle in Congress - Avinash Pandey becomes UP in-charge in place of Priyanka Gandhi, Sachin Pilot gets big responsibility in Chhattisgarh

कांग्रेस में बड़ा फेरबदल- प्रियंका गांधी की जगह अविनाश पांडे बने यूपी प्रभारी, सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ में बड़ी जिम्मेदारी