बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर शहर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। चामुंडा चौराहे पर स्थित एक स्पा सेंटर पर मिली गुप्त सूचना के बाद, डीएसपी अरविंद जांगिड़ और डीएसटी प्रभारी महिपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी। इस कार्रवाई के दौरान 8 युवतियों और 2 युवकों को डिटेन किया गया है।
पुलिस कार्रवाई से मची खलबली
पुलिस की दबिश के दौरान स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी हार्ड डिस्क और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य स्पा सेंटर संचालकों में भी खलबली मच गई है।
पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए शहर के अन्य स्पा सेंटरों पर भी कड़ी नज़र रखी जाएगी।
फिलहाल, पुलिस हिरासत में लिए गए सभी युवक-युवतियों को कोतवाली थाने ले गई है, जहाँ उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।