जयपुर। जयपुर पुलिस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फर्जी ओएसडी बनकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अहमदाबाद की एक ज्वैलर युवती से लाखों रुपए के गहने ठगे थे और फिर उसे डरा-धमकाकर ब्लैकमेल करते हुए ₹15 लाख की मांग कर रहा था। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ठगे गए गहने और वारदात में इस्तेमाल की गई ग्न्ट कार जब्त कर ली है।
कैसे फंसा ज्वैलर?
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज कुमार शर्मा (26) पुत्र भगवान सहाय, निवासी मनेमा, हिंडौन सिटी सदर, करौली के रूप में हुई है, जो फिलहाल जवाहर सर्किल के दुर्गा कॉलोनी में रहता था। अहमदाबाद-सूरत की रहने वाली पीड़िता ने शनिवार को नीरज कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शिकायत में युवती ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसकी दोस्ती फेसबुक पर दीपक शर्मा नाम के युवक से हुई थी। दीपक शर्मा ने खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ओएसडी बताया था। इसके बाद वह रोज़ मैसेज कर खुद के पिता को पुलिस अधिकारी और भाई को गोवा में आईपीएस होना बताने लगा।
धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग
पीड़ित युवती जो अहमदाबाद, गुजरात में ज्वैलरी का बिजनेस करती है, करीब 3 दिन पहले एक प्रोग्राम में शामिल होने जयपुर आई थी। प्रोग्राम के बाद आरोपी ने उसे फोन कर मिलने के बहाने जवाहर सर्किल बुलाया। जब युवती मिलने गई, तो आरोपी ने धोखे से और ज़बरदस्ती उससे एक डायमंड का नेकलेस और हाथ का ब्रेसलेट ले लिया।
गहने लेने के बाद उसने युवती को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह बदमाशों से उसे उठवा देगा। आरोपी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ओएसडी होने के साथ ही अपने कई रिश्तेदारों के पुलिस अधिकारी होने का हवाला देते हुए कहा, तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। जब युवती ने अपने गहने वापस मांगे, तो आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा और ₹15 लाख की डिमांड करने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने शनिवार रात एयरपोर्ट थाने में आरोपी दीपक कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
पीड़ित ज्वैलर युवती की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी दीपक कुमार वास्तव में एक फर्जी ओएसडी था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रविवार दोपहर दबिश देकर आरोपी को धर-दबोचा।
यह भी पढ़े: सरकारी खाते से ₹24.62 लाख गबन का मामला दर्ज, खड़ीपुर सरपंच और तत्कालीन सचिव पर आरोप
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ जयपुर के बजाज नगर, अशोक नगर और सीकर के लक्ष्मणगढ़ में भी फर्जी आरएएस और आईपीएस अधिकारी बनकर ठगी के चार अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।