in ,

अवैध बजरी वाहन का पीछा करते हुए दूसरे थाना क्षेत्र में पहुंचे, हैड कांस्टेबल निलंबित- जांच शुरू

Head constable suspended for chasing illegal gravel vehicle and reaching another police station area - investigation started

बजरी माफियाओं ने 112 पुलिस वाहन को टक्कर मारकर किया क्षतिग्रस्त

टोंक/उनियारा,(शिवराज बारवाल मीना)। जिले के उनियारा सर्किल क्षेत्र में जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर उनके नेतृत्व में लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बावजूद भी उनियारा सर्किल क्षेत्र में अवैध गतिविधियों सहित चौथवसूली के संदिग्ध मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में उनियारा सर्किल क्षेत्र में कुछ पुलिस कार्मिकों की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आने पर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे थे।

ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को बनेठा थाना क्षेत्र में सामने आया। जहां बनेठा थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार अल सुबह साढ़े तीन बजे करीब बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर ट्रोली वाहनों का पीछा करते हुए टोंक सदर थाना क्षेत्र में जाने व बजरी माफिया वाहन द्वारा पुलिस की 112 गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने तथा घटना से पुलिस प्रशासन को अवगत नहीं कराकर मामले को छुपाने के संदिग्ध मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बनेठा थाने के ड्यूटी ऑफिसर हैड कांस्टेबल शिवकुमार जाट को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। मामले में अन्य दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार अवैध बजरी माफियाओं से चौथवसूली करने के प्रयास में बनेठा थाना पुलिस द्वारा अपने कार्यक्षेत्र को छोड़कर दूसरे थाना क्षेत्र में जाने का मामला सामने आने के बाद अवैध बजरी माफिया के ट्रैक्टर ट्रालियों को रोकने का पुलिस ने जब प्रयास किया तो एक बजरी माफिया ने पुलिस के 112 वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिस को चिढ़ाते हुए माफिया बजरी से भरे अपने वाहनों को भगाकर ले गए। इस दौरान बनेठा थाना की थार जीप भी थोड़ी दूर रोड़ पर मौजूद थी, यह भी लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।

वहीं जानकारी के अनुसार टोंक सदर थाना क्षेत्र में खजुरिया करीरिया गांव के पास स्थित बनास नदी से शुक्रवार की तड़के बजरी माफिया करीब एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रोलीयों में अवैध रूप से बजरी भरकर ले जा रहे थे, तभी बनेठा थाने के 112 वाहन में सवार पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना मिली, इस पर बनेठा थाना पुलिस ने सदर टोंक थाना पुलिस को सूचना भी नहीं दी और ना ही उच्चाधिकारियों को भनक लगने दी और दूसरे थाना क्षेत्र में नियम विरूद्ध प्रवेश करते हुए पुलिस के 112 वाहन में सवार होकर खजुरिया गांव के समीप पहुंच गए।

पुलिस के 112 वाहन में बनेठा थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल शिवकुमार जाट, कांस्टेबल आशाराम चौधरी, डायल 112 गाड़ी का चालक रामशंकर चौधरी ने ट्रेक्टर ट्रोलियों को रोकने के लिए पुलिस वाहन को रास्ते में खड़ा कर दिया, इसी दौरान पुलिस से बचने के लिए एक ट्रैक्टर चालक ने पुलिस के वाहन को पीछे से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और अन्य चालक ट्रैक्टर ट्रोली लेकर फरार हो गए। टक्कर मारने से पहले ही पुलिस वाले वाहन से उतर चुके थे। इसी दौरान मौके पर बनेठा थाना पुलिस की थार जीप भी वहां मौजूद थी, जिसे पुलिस वाले लेकर आए थे। जो टक्कर मारते ही वहां से थार जीप में भाग छूटे और मौके पर 112 गाड़ी बजरी माफियाओं का शिकार होने से क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ेभीलवाड़ा फार्म हाउस रेव पार्टी पर पुलिस रेड: 2 युवतियों सहित 14 गिरफ्तार, ई-सिगरेट और हुक्का जब्त

मामला मीडिया तक पहुंचने पर जिला पुलिस अधीक्षक टोंक ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए संदिग्धता पाए जाने पर शुक्रवार देर रात को ड्यूटी ऑफिसर हैड कांस्टेबल शिवकुमार जाट को निलंबित करते हुए पुलिसकर्मियों की संदिग्ध कार्यशैली सामने आने पर विभागीय जांच भी शुरू की है। आपको बतादें, हाल ही के दिनों में अनेतिक कार्यशैली सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्परता से थानाधिकारी देवेंद्र सिंह उप निरीक्षक को भी लाईन हाजिर किया था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Dr. Bhavna, who was madly in love with a clerk, was murdered, the accused was arrested, she used to ask for photos and videos from his wife, a horrific end

क्लर्क के प्यार में दिवानी डॉ.भावना की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पत्नी से मांगती थी फोटो-वीडियो, खौफनाक अंत

कोटा में एक ट्रेलर ड्राइवर ने चालान काटे जाने से नाराज़ होकर आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश बरवाल को कुचल दिया। यह घटना NH-52 पर गोपालपुरा टोल प्लाज़ा के पास हुई, जिसमें इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत

कोटा: चालान काटा तो गुस्साए ड्राइवर ने ट्रेलर से RTO इंस्पेक्टर को कुचला, मौके पर मौत