in ,

अमेरिकी टैरिफ के बाद सोने-चांदी की किमतों में भारी गिरावट, दो दिन में चांदी 8000 रुपये हुई सस्ती

Gold and silver prices fall sharply after US tariff, silver becomes cheaper by Rs 8000 in two days

जयपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने शेयर बाजार के साथ-साथ सोने की चढ़ती कीमतों को भी नीचे गिरा दिया है। भारतीय बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद चांदी प्रति किलो की कीमत में जहां 4500 रुपए की गिरावट हुई है। वहीं, स्टैंडर्ड सोने की कीमत घटकर 92 हजार 800 रुपए पर पहुंच गई है।

सर्राफा व्यापारी सुशील रजावत ने बताया कि ट्रंप ने भारत सहित दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाया है। 2 अप्रैल को उन्होंने इसकी घोषणा की और तुरंत इसका असर दुनियाभर के बाजारों पर देखने को मिल रहा है। इससे भारतीय शेयर बाजार के साथ ही सर्राफा बाजार भी प्रभावित हो रहा है। यही कारण है कि गुरूवार को 3000 रूपये और आज चांदी की कीमत में 4500 रुपए की गिरावट हुई है। वहीं, शिखर पर पहुंच चुकी सोने की कीमत 1000 रुपए टूटकर 92 हजार 800 रुपए पर पहुंच गई है।

चांदी की कीमतों में ओर गिरावट कर संभावना

उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में अगर दुनिया भर के बाजार में इसी तरह के हालात बरकरार रहे तो सोने की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। जबकि चांदी की कीमत टूटकर 90 हजार पर पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ेसोने-चांदी की कीमत ने तोड़े रिकॉर्ड, 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत 91,200, चांदी एक लाख के पार

जयपुर सर्राफा बाजार की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 92 हजार 800 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 86 हजार 500 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 74 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 61 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी रिफाइन की कीमत 96 हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Ranger and assistant forest guard trapped, caught taking 78 thousand cash and a cheque of 1.20 lakh

रेंजर और सहायक वनपाल ट्रैप, 78 हजार कैश और 1.20 लाख का चेक लेते पकड़ा

Auction of seized gravel will be done within 15 days, action on vehicles will also be taken after court order

15 दिन के अंदर होगी जब्त बजरी की नीलामी, वाहनों पर भी कोर्ट ऑर्डर के बाद एक्शन