in ,

पति की हत्या कर शव के किये15 टुकड़े… फिर प्रेमी के साथ शिमला ट्रिप पर चली गई पत्नी

After killing her husband, she cut his body into 15 pieces… then the wife went on a trip to Shimla with her lover

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मुस्कान रस्तोगी नाम की महिला ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपुत की हत्या कर दी (A woman named Muskan Rastogi along with her lover Sahil Shukla killed her husband Saurabh Rajput)। इसके बाद शव के कई टुकड़े करके ड्रम में रखकर सीमेंट डाल दिया। पति का मर्डर करने के बाद मुस्कान ने लोगों को बताया कि उसका पति घूमने गया है।

वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ हिमाचल प्रदेश के शिमला घूमने चले गई। यही नहीं मुस्कान अपने पति का फोन भी साथ लेकर गई और उसने उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर हिमाचल के वीडियो भी डाले, ताकि लोगों को लगे कि सौरभ हिमाचल घूमने गया है।

मुस्कान ने बनाई थी मर्डर की प्लानिंग

जब कई दिनों तक सौरभ की घर वालों की बात नहीं हुई तो परिवार को शक हुआ और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल से कड़ाई के साथ पूछताछ की, तब दोनों ने हत्या की बात कबूल की। पुलिस का कहना है कि सौरभ के मर्डर की प्लानिंग उसकी पत्नी मुस्कान ने ही की थी।

मुस्कान ने साहिल से कहा था कि साहिल तुम्हारी मां सपने में आईं और कहा कि सौरभ की हत्या करनी पड़ेगी। इसके बाद सौरभ का मर्डर करने के लिए चाकू और बेहोशी की दवाई खरीदी और 4 मार्च को प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने बड़ी साजिश रची।

मर्चेंट नेवी में काम करता था मृतक सौरभ

मुस्कान का पति सौरभ पहले मर्चेंट नेवी में काम करता था। हालांकि, बाद में एक कंपनी में काम करने लगा। उसने मुस्कान के साथ 2016 में लव मैरिज की थी। सौरभ से शादी करने के बाद मुस्कान को एक बेटी भी हुई। इसके बावजूद मुस्कान के साहिल के साथ अवैध संबंध थे। मुस्कान का प्रेमी साहिल नशे का आदी था, उसके कमरे में बीयर और शराब की बोतलें मिली हैं।

जानकारी के मुताबिक, मुस्कान और सौरभ दोनों नशे का इंजेक्शन लेते थे, मुस्कान के माता-पिता का कहना है कि साहिल खुद नशा करता था और मेरी बेटी को भी नशे का आदी बना दिया। मुस्कान के माता-पिता ने बताया कि सौरभ अच्छा लड़का था, वह मेरी बेटी मुस्कान से बहुत प्यार करता था। उन्होंने अपनी बेटी को फांसी की सजा देने की मांग की।

यह भी पढ़े: नागपुर में भड़की हिंसा,औरंगजेब विवाद के बाद दो गुटों के बीच झड़प, कई पुलिसकर्मी घायल

हत्या कर शव किए 15 टुकड़े

एडिशनल एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक सौरभ राजपूत 4 मार्च से लापता था। संदेह के आधार पर सौरभ की पत्नी मु्स्कान और उसके प्रेमी साहिल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर दोनों ने सौरभ की चाकू मारकर हत्या करने की बात कबूल की। साहिल ने सौरभ की हत्या करने के बाद शव के करीब 15 टुकड़े किए, इसके बाद शव के टुकड़े को एक ड्रम में डाल उसे सीमेंट से सील पैक कर दिया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Gold and silver prices broke records, price of 10 grams of standard gold is Rs 91,200, silver crosses Rs 1 lakh

सोने-चांदी की कीमत ने तोड़े रिकॉर्ड, 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत 91,200, चांदी एक लाख के पार

Rajasthan Coaching Institute Control and Regulation Bill presented, fee refund, mental health checkup, helpline...

राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट कंट्रोल्ड एवं रेगुलेशन बिल पेश, फीस वापसी, मेंटल हेल्थ चेकअप, हेल्पलाइन…