कोटा। मेडतवाल वैश्य समाज, सेवा समिति कोटा के नेतृत्व में स्वर्गीय राम कंवर बाई पत्नी स्व. कस्तुर चन्द गुप्ता मातेसरा की स्मृति में विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को विज्ञान नगर स्थित मेडतवाल छात्रावास, में आयोजित किया गया है।
समाज अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता व महामंत्री राजेश गुप्ता ने बताया कि शिविर में मेडिकल कॉलेज, एमबीएस और अपना ब्लड सेंटर की टीम ने रक्त संग्रह किया। इस अवसर पर 85 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें महिलाओं और युवाओं ने बड़चढ कर भाग लिया। आयोजन में श्री फलोदी महिला मंडल सेवा समिति व मेडतवाल वैश्य नवयुवक नवयुवती संघ ने सहयोग किया।
महिला मंडल अध्यक्ष शारदा गुप्ता नवयुवक महामंत्री राहुल गुप्ता, उपाध्यक्ष गोवर्धन गुप्ता दीपक गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा रहे। जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि एडिशनल कमिश्नर नगर निगम जवाहर जैन उपस्थित थे। महासचिव शोभा गुप्ता व कोषाध्यक्ष प्रीति गांधी के अनुसार चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 9 चिकित्सक (वरिष्ठ विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं दी और सौ से अधिक समाजबंधु लाभांवित हुए।

यह भी पढ़े: ओम कोठारी इंस्टीट्यूट कोटा द्वारा HR 4.0 नेविगेटिंग द ह्यूमन साइड ट्रांसफॉर्मेशन राष्ट्रीय कांफ्रेंस संपन्न
विधायक शर्मा ने कहा कि युवाओं को प्राथमिक अवस्था से ही रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकी उसके मन में सेवा का भाव जागृत हो सके। जैन ने कहा कि रक्तदान एक संस्कार है जिसे परिवार में पोषित करने की आवश्यकता है। चिकित्सा शिविर में डॉ. आर बी गुप्ता, डॉ. निर्मल गुप्ता, डॉ. धीरज गुप्ता व डॉ विनीता गुप्ता डॉ. मीनल गुप्ता, समेत काफ़ी संख्या में चिकित्सको ने सेवाएं प्रदान की।