in ,

जयपुर में भीषण सड़क हादसे में 8 दोस्तों की मौत, बेकाबू बस ने कार को मारी टक्कर

8 friends died in a horrific road accident in Jaipur, uncontrolled bus hit the car

जयपुर। जयपुर के दूदू में एक भीषण सड़क हादसा (A horrific road accident in Dudu, Jaipur) हुआ, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत (Tragic death of 8 people) हो गई और 6 लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक रोडवेज बस का टायर फट (Roadways bus tire burst) गया और वह बेकाबू होकर सामने से आ रही ईको कार से जा टकराई (Eeco collided with a car)। यह दुर्घटना जयपुर-अजमेर हाईवे पर मौखमपुरा में गुरुवार दोपहर करीब 3ः45 बजे हुई।

कैसे हुआ हादसा?

जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि जोधपुर डिपो की रोडवेज बस (Roadways bus of Jodhpur depot) जयपुर से अजमेर जा रही थी, जबकि ईको कार अजमेर से जयपुर की तरफ बढ़ रही थी। अचानक रोडवेज बस का टायर फट गया, जिससे ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख सका। बस डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा में जा रही कार से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

महाकुंभ जा रहे थे कार सवार

इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के कोटड़ी इलाके के रहने वाले थे। वे प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों की पहचान दिनेश कुमार पुत्र मदनलाल रेगर, सुरेश रेगर पुत्र मदनलाल रेगर, बबलू मेवाड़ा पुत्र मदनलाल मेवाड़ा, किशनलाल पुत्र जानकीलाल, रविकांत पुत्र मदनलाल, मुकेश उर्फ बाबू रेगर पुत्र मदनलाल, नारायण लाल बैरवा निवासी बड़लियास (भीलवाड़ा) और प्रमोद सुथार पुत्र मूलचंद निवासी मुकुंदपुरिया (भीलवाड़ा) के रूप में हुई।

तीन दिन बाद लौटने वाले थे सभी दोस्त

बड़लियास गांव के पूर्व सरपंच प्रकाश रेगर ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी युवक आपस में घनिष्ठ मित्र थे और गुरुवार सुबह 10ः30 बजे अपने गांव बड़लियास से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। उनका तीन दिन बाद घर लौटने का कार्यक्रम था।

यह है मृतको के नाम और परिवार की स्थिति

बबलू मेवाड़ा मांडलगढ़ रेलवे दूरसंचार विभाग में कार्यरत था। कुछ समय पहले उसके बड़े भाई की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बबलू के तीन बेटियां हैं। नारायण बैरवा एक किराना दुकान पर काम करता था और उसका परिवार खेती-किसानी से जुड़ा हुआ है। नारायण के दो बेटियां हैं। किशनलाल के पिता जानकीलाल की किराने की दुकान है और किशनलाल का एक बेटा व एक बेटी है। दिनेश रेगर की एक मोबाइल शॉप थी और वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

परिवारों को हादसे की जानकारी नहीं

गांववालों और परिवारजनों को हादसे की पूरी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, परिवार के सदस्य और गांव के कुछ लोग शवों को लेने के लिए जयपुर रवाना हो गए हैं। शुक्रवार दोपहर तक सभी शव गांव पहुंचेंगे। पूर्व सरपंच प्रकाश रेगर ने सरकार से मांग की है कि प्रत्येक मृतक परिवार को 21 लाख रुपये मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए, तभी अंतिम संस्कार किया जाएगा।

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

प्रत्यक्षदर्शी ईसाक खान और प्रहलाद ने बताया कि हादसा अचानक हुआ। रोडवेज बस के ड्राइवर साइड का आगे वाला टायर फट गया, जिससे बस बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ आ गई और ईको कार से भीषण टक्कर हो गई। कार में फंसे शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़े: कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर टेंडर जारी, जल्द एयरपोर्ट निर्माण को मिलेगी गति

पुलिस जांच में जुटी

दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस हादसे की पूरी जांच कर रही है और रोडवेज बस के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Tender issued for Kota Green Field Airport, airport construction will soon gain momentum

कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर टेंडर जारी, जल्द एयरपोर्ट निर्माण को मिलेगी गति

The groom felt dizzy, the bride refused to marry, created ruckus in both the families

दूल्हे को आया चक्कर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दोनों परिवारों में मचा हंगामा