in ,

पतंग उड़ाती महिलाओं पर फब्तियां कसने से रोकना दो युवको को पड़ा भारी, शराबियों ने बोतल तोड़ पेट में घुसा दी

Stopping the women from thrashing kite flying cost two youths a lot, the drunkards broke the bottle and put it in their stomach.

बूंदी। मकर संक्रांति का दिन, जब आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें लहरा रही थी और छतों पर त्योहार का जश्न मनाया जा रहा था, तब बूंदी शहर के कहार मोहल्ले में एक गंभीर घटना घटी। पतंगबाजी के दौरान शराब के नशे में धुत युवकों ने दो भाइयों पर हमला कर दिया (Drunk youths attacked two brothers), जब उन्होंने शराबियों द्वारा किए जा रहे हुड़दंग और महिलाओं पर कि जा रही फब्तियों का विरोध (Protest against the slander against women) किया। हमले में एक युवक के पेट में और दूसरे के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पतंग उड़ाते समय हुआ विवाद, महिलाओं पर कसी फब्तियां

मकर संक्रांति के मौके पर कहार मोहल्ले में (In Kahar Mohalla on the occasion of Makar Sankranti) कई लोग अपने घरों की छत पर पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान फरदीन और फरहान अंसारी अपने मकान की छत पर पतंगबाजी का आनंद ले रहे थे। उनके घर के पास वाली छत पर कुछ युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। उस समय कुछ महिलाएं भी पतंग उड़ा रही थीं, जिन्हें देखकर नशे में धुत युवकों ने फब्तियां कसनी शुरू कर दीं। यह देखकर फरहान ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवकों ने गालियां देनी शुरू कर दीं। मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने हाथापाई शुरू कर दी और हाथ में पकड़ी हुई शराब की बोतल फोड़कर फरहान के पेट में घोंप दी (He broke the liquor bottle and stabbed it in Farhan’s stomach)।

बचाव करने आए भाई पर भी हुआ हमला

जब फरहान पर हमला हुआ, तो उसके भाई फरदीन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। इस पर आरोपियों ने उसे भी नहीं छोड़ा और उसके सिर पर शराब की बोतल से वार कर दिया, जिससे उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। दोनो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने की कार्रवाई शुरू

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। वहां पहुंचकर एएसआई खेमराज मीणा ने घायलों के बयान लिए। फरहान और फरदीन ने बताया कि उन्होंने केवल युवकों से शराब पीकर हंगामा न करने की बात कही थी, लेकिन इस पर वे भड़क गए और हमला कर दिया। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम रवाना कर दी।

यह भी पढ़े: जयपुर में किफायती आवास पाने का सुनहरा मौका, JDA ने लॉन्च की पटेल नगर आवासीय योजना

होगी कड़ी कार्रवाई

बूंदी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि त्योहार के मौके पर किसी भी तरह शांति व्यवस्था भंग करने नहीं दिया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Golden opportunity to get affordable housing in Jaipur, JDA launches Patel Nagar Housing Scheme

जयपुर में किफायती आवास पाने का सुनहरा मौका, JDA ने लॉन्च की पटेल नगर आवासीय योजना