राजस्थान के जालौर जिले में स्पा सेंटर (spa center) की आड़ में चल रही अनैतिक और संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। भीनमाल पुलिस ने रामसीन रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर चार युवतियों को गिरफ्तार किया (Four girls arrested after raiding spa center) है। यह कार्रवाई जिले में अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर के नाम पर लंबे समय से गलत गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर छापा
भीनमाल शहर के रामसीन रोड पर स्थित इस स्पा सेंटर में अनैतिक कार्यों की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं। पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां पर युवतियां संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। इस सूचना के आधार पर थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने पुलिस टीम गठित की और तुरंत कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्पा सेंटर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में चार युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए और चारों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 126 और 170 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार की गई युवतियों का विवरण
पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई युवतियों में विभिन्न राज्यों की निवासी युवतियां शामिल हैं। पुलिस ने उनके नाम और पते की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि ये युवतियां अलग-अलग राज्यों से आकर यहां काम कर रही थीं। गिरफ्तार युवतियों की पहचान इस प्रकार की गई है-
शोभा पुत्री रमेश महाडी निवासी कमोठे पनवेल जिला रायगढ़ महाराष्ट्र, शबनम पत्नी मोहम्मद इरफान अंसारी निवासी संगम विहार पुष्पा भवन दिल्ली, रीनादास पत्नी समीर दास सोनार निवासी रायरोड शांतिपुर जिला नदिया, पश्चिम बंगाल, रेशमा पुत्री विश्वास नाथ बोध निवासी काते शिवड़ी रेलवे स्टेशन मुंबई महाराष्ट्र को गिरफतार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई कार्रवाई
जालौर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव के निर्देशन में संदिग्ध गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत भीनमाल पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में इस तरह की अनैतिक गतिविधियों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार निगरानी रखे हुए है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर कहीं भी संदिग्ध गतिविधियां नजर आएं तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
स्पा सेंटर की आड़ में बढ़ती अनैतिक गतिविधियां
यह पहली बार नहीं है जब जालौर जिले में स्पा सेंटर की आड़ में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर कार्रवाई हुई हो। इससे पहले भी जिले के अन्य क्षेत्रों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। इन स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्यों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कई बार छापेमारी की है। पुलिस का मानना है कि इन स्पा सेंटरों के माध्यम से अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 29 जनवरी को होगा ऐतिहासिक गांव बंद, 45537 गांव होंगे शामिल, बाहर निकलने पर रोक!
अभियान जारी रहेगा
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह के मामलों में सख्ती से निपटने के लिए पुलिस की विशेष टीमें लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्पा सेंटरों की नियमित जांच की जाएगी और जहां भी अवैध गतिविधियां पाई जाएंगी, वहां तुरंत कार्रवाई की जाएगी।