in

महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का वार्षिक अधिवेशन, बिरला ने कहा- सहकारिता का योगदान देश के विकास में अतुलनीय है

Annual convention of Mahesh Credit Co-operative Society, Birla said - the contribution of cooperatives in the development of the country is incomparable.

बूंदी। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि सहकारिता का योगदान देश के विकास में अतुलनीय है। सहकारिता ने व्यक्ति को स्वाभिमान के साथ जीने की राह दिखाई हैं। यह विचार बिरला ने गत दिवस रविवार को जैत सागर रोड स्थित श्री माहेश्वरी भवन में श्री महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के अष्टम वार्षिक अधिवेशन में व्यक्त किए। 

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को सिद्ध करने के लिए सहकारिता से बड़ा कोई मार्ग नही हो सकता है। भारत मे प्राचीन काल से सहकारिता का समृद्ध इतिहास रहा हैं।

मुख्य अतिथि बिरला ने सोसायटी के कुशल कार्य संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सोसायटी न्यूनतम प्रशासनिक एवं अन्य खर्चाे पर संचालित हो रही है। इसलिए सोसायटी निरंतर आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने सोसायटी का संचालन कर रहे संचालक मंडल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए बधाई दी ।

अधिवेशन की अध्यक्षता करते हए सोसायटी अध्यक्ष संजय लाठी ने कहा कि भारत मे सहकारिता मात्र एक विचार नही बल्कि सहकारिता एक ऊर्जा शक्ति है, एक जीवन शैली हैं। सहकारिता सदियों से मानव मात्र को मिलजुलकर काम करना सिखाती हैं। उन्होंने तेजी से बदलते आर्थिक युग के अनुरूप सोसायटी की निरंतर प्रगति के लिए प्रतिबद्ध रहने का भरोसा अंशधारी सदस्यों को दिलाया।

कार्यक्रम में सुश्री सौम्या मंडोवरा ने महेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया। इससे पूर्व अधिवेशन की शुरुआत भगवान महेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से हुई। अधिवेशन का संचालन उपाध्यक्ष चतुर्भुज गुप्ता एवं वार्षिक प्रतिवेदन निदेशक मीनाक्षी काबरा ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण सोसायटी अध्यक्ष संजय लाठी ने दिया।

विशिष्ठ प्रतिभाओं को नवाजा

 अधिवेशन में केन्द्रीय एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा दसवीं एवं बाहरवी के चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, सनदी लेखाकारो, कम्पनी सचिव सहित उच्च शिक्षा क्षेत्र के मेघावी विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। 

सांस्कृतिक प्रस्तुति ने बांधी शमा

समाज की बेटियों व बहुओं की अधिवेशन में सांस्कृतिक प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। जिसमे कुसुम लाठी, रेखा लखोटिया, प्रियंका जाजू, नीलम लखोटिया, प्रतिभा फलोड़, प्रियल लखोटिया एवं सुश्री आन्या माहेश्वरी के मनमोह लेने वाले सामूहिक नृत्य ने सभी को रोमांचित कर दिया।

सोसायटी अध्यक्ष संजय लाठी, उपाध्यक्ष चतुर्भुज गुप्ता, सचिव नारायण मंडोवरा, कोषाध्यक्ष सोहन लाल बाहेती सहित संचालक मण्डल के सदस्य पुरुषोत्तमदास नुवाल, धर्मेन्द्र जैथलिया, रमेश माहेश्वरी, श्रीमती मीनाक्षी काबरा, श्रीमती नीलम हल्दिया, विशेष आमंत्रित सदस्य विनोद मंत्री व लक्ष्मी कांत माहेश्वरी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वर दयाल मंडोवरा ने मुख्य अतिथि बिरला का उपरना पहनाकर स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व निदेशक मनीष मंत्री एवं धन्यवाद सचिव नारायण मंडोवरा ने ज्ञापित किया। 

यह भी पढ़ेराजस्थान में 10 जनवरी से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, कई जिलों में बारिश के आसार

अधिवेशन में यह हुए निर्णय

अष्टम वार्षिक अधिवेशन में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 18 लाख रुपए का बजट पास हुआ। इसी प्रकार आगामी वित्तीय वर्ष से ऋण सीमा 1 लाख 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार रुपए करने का निर्णय अंशधारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पारित हुआ।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

HMPV Virus: Effect of virus spread in China in Rajasthan, symptoms found in child, treatment continues in Gujarat

HMPV Virus: चीन में फैले वायरस का राजस्थान में असर, बच्चे में मिले लक्षण, गुजरात में इलाज जारी

Rajasthan BJP will finalize the names of district presidents after the meeting in Delhi!

दिल्ली में बैठक के बाद लगेगी राजस्थान BJP जिलाध्यक्षों के नाम पर फाइनल मोहर!