in ,

राजस्थान में 10 जनवरी से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, कई जिलों में बारिश के आसार

Western disturbance will be active in Rajasthan from January 10, chances of rain in many districts

राजस्थान में 5 जनवरी की शाम से मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी। पूरे दिन खिली धूप के बाद शाम होते ही अचानक मौसम बदल गया। ठंडी हवाओं के साथ घना कोहरा छाने लगा (Dense fog started spreading with cold winds), जिससे गलन बढ़ गई। इस बदले हुए मौसम ने ठंड के तेवर और कड़े कर दिए। रविवार रातभर ठंड ने अपना असर दिखाया, जिससे सोमवार सुबह प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। जयपुर सहित राजस्थान के अधिकांश शहरों में सुबह घना कोहरा देखने को मिला, हालांकि कुछ जगहों पर हल्की धूप भी नजर आई।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने 6 जनवरी सोमवार को प्रदेश के 20 शहरों में घने कोहरे का पूर्वानुमान जारी (Dense fog forecast continues in 20 cities) किया है। इनमें से 15 शहरों में अति घने कोहरे का रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित (Red and orange alert declared for very dense fog in 15 cities) किया गया है। जिन जिलों में अति घने कोहरे की संभावना है, उनमें दौसा, धौलपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, गंगानगर, टोंक, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ शामिल हैं। इसके अलावा सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, नागौर, कोटा और बूंदी में भी घना कोहरा छाने की संभावना है।

कोहरे का कहर रहेगा जारी

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार यानी 6 और 7 जनवरी को पूरे प्रदेश में घने कोहरे का असर बना रहेगा। इन दो दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दृश्यता काफी कम रहने की संभावना है। कोहरे के कारण सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। ठंडी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना

मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इस विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। यह पश्चिमी विक्षोभ 12 जनवरी तक सक्रिय रहेगा (Western disturbance will remain active till January) 12, जिससे सर्दी का प्रकोप और बढ़ सकता है। खासकर जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर जैसे शहरों में 10 से 12 जनवरी के बीच मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

तापमान में भारी गिरावट

रविवार को मौसम में आए बदलाव के कारण कई शहरों के अधिकतम तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। गंगानगर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई, जहां अधिकतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ठंडी हवाओं और कोहरे के चलते न्यूनतम तापमान भी तेजी से गिरने लगा है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़े: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंडः बारिश और कोहरे ने बढ़ाई गलन, जनजीवन प्रभावित

मकर संक्रांति से पहले कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 10 से 12 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड अपने चरम पर होगी। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर में हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी। इससे मकर संक्रांति से पहले प्रदेशवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। प्रदेश में इस बार मकर संक्रांति के दौरान मौसम काफी ठंडा रहने का अनुमान है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Om Birla's OSD Rajiv Dutta becomes the new president of Rajasthan Wrestling Association.

ओम बिरला के OSD राजीव दत्ता बने राजस्थान कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष

HMPV Virus: Effect of virus spread in China in Rajasthan, symptoms found in child, treatment continues in Gujarat

HMPV Virus: चीन में फैले वायरस का राजस्थान में असर, बच्चे में मिले लक्षण, गुजरात में इलाज जारी