in

थाईलैंड की लड़कियां जोधपुर के स्पा सेंटर में कर रही थीं अनैतिक काम, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Thai girls were doing immoral work in the spa center of Jodhpur, major police action

जोधपुर के सरदारपुरा इलाके में शनिवार देर रात को पुलिस ने सी रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा (Raid on spa center) मारा। इस छापेमारी में पुलिस ने तीन संदिग्ध युवक और युवतियों को हिरासत में (Three suspicious young men and women detained) लिया। देर रात तक पुलिस ने उनसे पूछताछ की। इस कार्रवाई में एसीपी पश्चिम छवि शर्मा और सरदारपुरा थानाधिकारी सुरेश पोटलिया पुलिस बल के साथ मौजूद थे। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरदारपुरा सी रोड पर एक मकान में कथित तौर पर स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां (Unethical activities under the guise of spa center) चल रही हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रात में छापेमारी की और मौके से कई संदिग्ध युवक और युवतियों को पकड़ा। पुलिस ने उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि स्पा सेंटर का मालिक कौन है और इसे कौन चला रहा था। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है।

थाईलैंड की युवतियों की गिरफ्तारी

पुलिस की छापेमारी में थाईलैंड की दो युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया गया। थाईलैंड की दोनों युवतियों को सखी सेंटर भेज दिया (Both girls from Thailand were sent to Sakhi Center) गया है, जबकि युवक को थाने में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की कार्रवाई में कई दस्तावेज बरामद

स्पा सेंटर पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जिनसे स्पा सेंटर में चल रही संदिग्ध गतिविधियों का सुराग मिलने की उम्मीद है। सब इंस्पेक्टर रीना विश्नोई ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य किए जा रहे थे। फिलहाल मामले की तहकीकात जारी है।

यह भी पढ़े: उत्कर्ष कोचिंग संस्थान फाउंडर के घर मिला 4 किलो सोना और 12 लाख कैश, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका

स्पा सेंटर के मालिक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस की जांच का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि स्पा सेंटर कौन संचालित कर रहा था। अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस का कहना है कि मकान मालिक और स्पा सेंटर के प्रबंधन से जुड़े लोगों से पूछताछ की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

4 kg gold and 12 lakh cash found in Utkarsh Coaching Institute founder's house, fear of tax evasion worth crores

उत्कर्ष कोचिंग संस्थान फाउंडर के घर मिला 4 किलो सोना और 12 लाख कैश, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका

Uproar over son's love marriage: Father attacked by car, attacked with sharp weapons

बेटे की लव मैरिज पर बवाल: बाप पर चढ़ाई कार, धारदार हथियारों से हमला