बूंदी। नैनवां थाना क्षेत्र के दुगारी गांव में किराना व्यापारी के घर पर चोरी की बड़ी वारदात हुई, जिसमें चोरों ने 65 तोला सोना, 25 किलो चांदी और 8 लाख रुपये नगद पर हाथ साफ (65 tola gold, 25 kg silver and Rs 8 lakh cash seized) कर दिया। यह घटना बीती रात की है, जब नकाब पहने चोरों ने व्यापारी ओम जैन के घर के ताले तोड़कर अंदर घुसकर अलमारी में रखे गहने और नगदी चुरा ली। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
चोरी की घटना और चोरों की हरकतें
ओम जैन, जो अपने परिवार के साथ चावलेश्वर मंदिर दर्शन के लिए गए हुए थे, घर पर मौजूद नहीं थे। जब उन्होंने रात 12 बजे तक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए, तब सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन रात 2 बजे के बाद कैमरों के फुटेज आना बंद हो गए। इस पर उन्होंने अपने बेटे, जो भरतपुर में पढ़ाई कर रहा है, से लाइव फुटेज चेक करने को कहा। बेटे ने बताया कि कुछ लोग घर में घुसे और नकाब पहने नजर आए। इसके बाद छोटे भाई दिनेश जैन को घर भेजा गया, जिन्होंने देखा कि ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा हुआ था।
चोरों ने इस वारदात को बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। घर के भीतर अलमारी में रखे गहनों और नगदी को चुराकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि चोर नकाब पहने हुए थे और चेहरे छिपाए हुए थे। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों में खौफ पैदा किया है, बल्कि नैनवा थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेंद्र कुमार मीणा और एएसपी उमा शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एफएसएल, एमओबी और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। साथ ही, घर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस ने दावा किया है कि टीमें चोरों की तलाश में रवाना हो चुकी हैं और जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
ओम जैन ने बताया कि जब वे अपने घर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें लगा था कि यह काफी है। लेकिन इस घटना के बाद सुरक्षा के अन्य उपायों पर विचार करना जरूरी हो गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में नजर आए चोरों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: बूंदी विधानसभा क्षेत्र के विकास का MLA हरिमोहन शर्मा ने पेश किया विजन डाक्यूमेंट- 2025
पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वे जल्द ही इस मामले को सुलझा लेंगे और चोरों को गिरफ्तार करेंगे। लेकिन स्थानीय लोग चाहते हैं कि पुलिस गश्त को बढ़ाए और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाए।