राजस्थान: जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले में एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार (Robber Bride Arrested) किया है, जिसने अपनी चालाकी और धोखाधड़ी से अमीर लोगों को शिकार बनाकर लाखों रुपये ठग लिए (Cheated rich people and defrauded them of lakhs of rupees)। आरोपी महिला सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की (Accused woman Seema Aggarwal alias Nikki) जीवन साथी डॉट कॉम और अन्य मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए अमीर पुरुषों की तलाश करती थी। इन साइट्स पर वह अपने आपको आदर्श जीवनसाथी के रूप में प्रस्तुत करती और उनकी सहानुभूति जीतकर शादी कर लेती। शादी के बाद वह कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रखती, परिवार के साथ घुल-मिल जाती और विश्वास हासिल करती। लेकिन कुछ महीनों बाद वह अपना असली चेहरा दिखाती और अपने पति व ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देती। इनमें दुष्कर्म, प्रताड़ना और अन्य अपराधों के झूठे आरोप लगाकर मोटी रकम ऐंठती थी।
आरोपी महिला ने ब्लैकमेलिंग के जरिए राजीनामे के नाम पर मोटी रकम वसूलने की रणनीति अपनाई। वह अपने पति और उनके परिवार को जेल भेजने की धमकी देती थी और कानूनी कार्रवाई में फंसाकर राजीनामा के एवज में लाखों रुपये ऐंठ लेती।
देहरादून की रहने वाली लुटेरी दुल्हन
सीमा अग्रवाल उत्तराखंड के देहरादून की मूल निवासी है। अब तक वह कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है, जिनमें आगरा के एक व्यापारी, गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और जयपुर के एक ज्वैलर शामिल हैं। जयपुर के ज्वैलर को ब्लैकमेल (Blackmail the jeweler) करने की वजह से उसका पूरा भांडा फूट गया। उसने ज्वैलर और उसके परिवार के खिलाफ देहरादून में झूठा मामला दर्ज करवाया था, लेकिन जांच में मामला फर्जी पाया गया और उसे खारिज कर दिया गया।
पीड़ित ने खोली लुटेरी दुल्हन की पोल
ज्वैलर ने जयपुर के झोटवाड़ा थाने में सीमा अग्रवाल के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि, प्रारंभिक जांच में पुलिस ने एफआर लगा दी। इसके बाद पीड़ित ज्वैलर ने डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया से मुलाकात कर आपबीती बताई। डीसीपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फिर से जांच के आदेश दिए। मुरलीपुरा थाना अधिकारी द्वारा की गई जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद आरोपी महिला को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया।
मीठी बातों से फंसाती थी अमीर पुरुषों को
सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की (Seema Agarwal aka Nikki) एक बेहद चालाक महिला है, जो अपनी मीठी बातों और मोहक व्यक्तित्व से अमीर पुरुषों को अपने जाल में फंसाती थी। फरवरी 2023 में उसने जयपुर के एक नामी ज्वैलर से जीवन साथी डॉट कॉम (jeevan sathi dot com) के जरिए संपर्क किया और शादी कर ली। लेकिन जुलाई 2024 में वह ज्वैलर के घर से 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 6.50 लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गई।
झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर करती थी ब्लैकमेल
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सीमा ने बताया कि 2013 में उसने आगरा के एक व्यापारी से शादी की थी और उसके पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 75 लाख रुपये वसूल कर लिए। इसके बाद 2017 में उसने गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपना शिकार बनाया और उससे 10 लाख रुपये ठग लिए। सीमा ने मैट्रिमोनियल साइट्स पर तलाकशुदा पुरुषों या ऐसे लोगों को निशाना बनाया जिनकी पत्नी का निधन हो चुका था। वह उनसे बात करके नजदीकियां बढ़ाती, शादी करती और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे वसूलती।
यह भी पढ़े: राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, तीन पुलिसकर्मी घायल
पुलिस जुटा रही अन्य जानकारियां
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि आरोपी महिला से लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को ठगा है। इसके अलावा, वेस्ट जिले में ऐसी 19 महिलाओं को चिह्नित किया गया है, जो इसी तरह झूठे मुकदमे दर्ज करवा चुकी हैं। इनमें से दो महिलाओं को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अन्य महिलाओं के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई करेगी।