MP भोपाल के जंगल में मिले करीब 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोने के धनकुबेर (Dhankuber with 11 crore cash and 52 kg gold) मालिक का पता चल गया है। सूत्रों के मुताबिक, सोने और कैश का मालिक आरटीओ का पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा है। लोकायुक्त छापे में उसके घर से भी भारी मात्रा में कैश, गहने और संपत्तियों के कागजात मिले हैं। पता चला है कि जिस बिल्डर सीएस गौर के नाम पर कार रजिस्टर्ड है वह सौरभ शर्मा का पार्टनर है।
इससे पहले गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने परिवहन विभाग के पूर्व कर्मचारी सौरव शर्मा के ठिकानों छापे (Lokayukta Police raids the premises of former Transport Department employee Saurav Sharma) के दौरान दो करोड़ 85 लाख रुपए कैश (Rs 2 crore 85 lakh cash), एक करोड़ रुपए मूल्य के सोने, चांदी के गहने और अनेक अचल संपत्ति में निवेश संबंधी दस्तावेज जप्त किए थे। इसके अलावा उसके कितने बैंक लॉकर्स हैं, यह भी पता लगाया जाएगा।

फिलहाल, आरोपी सौरभ शर्मा लोकायुक्त पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है। छापे की कार्रवाई के दौरान आरोपी सौरव शर्मा के परिजन घर पर मौजूद थे। आरोपी शहर के बाहर है और फिलहाल उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है। परिजनों ने उसके मुंबई में होने की जानकारी दी, जबकि कुछ लोगों ने उसके दुबई जाने के बारे में बताया।
बताया जा रहा है कि लोकायुक्त के छापे के दौरान गाड़ी में सोना और कैश को ठिकाने लगा दिया गया था। सफेद रंग की इस इनोवा कार (innova car) को मेंडोरी-कौशलपुर रोड पर एक जंगल में छिपा दिया गया था। पुलिस को रात को जंगल में लावारिस कार मिलने की सूचना मिली। रात करीब दो बजे 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने जंगल से कार को बरामद किया।
यह भी पढ़े: शादी के लिए लगती है मंडी, लगता है अनोखा बाजार, जहां तलाशे जाते लड़का-लडकी
जंगल से मिली नकदी
न्यूज एजेंसी एनएनआई को डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया, गुरुवार रात उन्हें मेंडोरी-कौशलपुर रोड पर जंगल में एक लावारिस कार की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में 7-8 बैग (7-8 bags in the car) रखे हुए मिले। आशंका है कि पिछले कुछ दिनों से शहर में चल रही इनकम टैक्स और अन्य एजेंसियों की छापेमारी (Raids by Income Tax and other agencies) की वजह से किसी ने इस संपत्ति को यहां छिपा दिया होगा। रात को पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी। कार के शीशों को तोड़कर बैग बाहर निकाले गए। बैग की तलाशी ली गई तो इसमें करीब 52 किलो सोना मिला, जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ आंकी जा रही है। बैग में करीब 11 करोड़ रुपए कैश भी मिले हैं।