राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार अल सुबह एक भीषण हादसा हो गया। अजमेर रोड पर एक सीएनजी टैंकर में विस्फोट (CNG tanker explosion) होने के बाद करीब 40 गाड़ियों में आग (40 vehicles on fire) लग गई। हादसे में कई लोग जिंदा जल गए। अभी तक 5 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, 35 से ज्यादा लोगो को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि करीब 25 लोगों की हालत गंभीर है। हादसा अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके में हुई। गैस टैंकर में धमाके की वजह से पेट्रोल पंप समेत कई गाड़ियों में आग (Many vehicles including petrol pump caught fire due to explosion in gas tanker) लग गई, जिनमें 19 ट्रक, 2बस, 2 गेस टेंकर, 2 पीकअप, 1 टेंपो कार व बाईक समेत 40 वाहन चले हैं।
गैस टैंकर फटने के बाद अजमेर हाइवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। अजमेर हाइवे पर वाहनों का जाम लग गया है। आवाजाही प्रभावित हुई है। वहीं डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया समेत कई पुलिस अधिकारी और कई थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद है।

हादसे ने करीब 300 मीटर के दायरे में मौजूद सभी गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि करीब 10 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। आग की वजह से कई और गाड़ियों के भी फ्यूल टैंक में धमाका हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी दूर तक ऊंची उठती लपटें देखी गईं। इस हादसे में 40 गाड़ियां जल गई हैं और करीब 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंच कर घायलों का हाल जाना।
हादसे पर सीएम का बयान
सीएम भजनलाल ने एक्स पर लिखा, जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर डॉक्टरों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया। प्रशासन का बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी समेत उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे है। पुलिस ने बताया कि जिस केमिकल टेंकर ने अन्य वाहनों को टक्कर मारी, वह केमिकल से भरा हुआ था। जिस कारण लगी आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में शामिल ट्रकों की संख्या स्पष्ट नहीं है। झुलसे हुए कुछ लोगों को एम्बुलेंस में अस्पतालों में ले जाया गया है। घटना एक पेट्रोल पंप के सामने घटी। दमकल की दो दर्जन गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही हैं।
यह भी पढ़े: मुंबई नाव हादसा: नौसेना स्पीड बोट की टक्कर से पर्यटक जहाज पलटा, 13 लोगों की मौत
हादसे की जानकारी मिलते ही 5 एंबुलेंस के साथ सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंच मौजूद हैं। जब सिविल डिफेंस की टीम यहां पहुंची तो उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों का रेस्क्यू किया और अस्पताल में भर्ती कराया।