नई दिल्ली। दिल्ली के पालम विहार रेलवे स्टेशन के पास 27 नवंबर को 25 वर्षीय एक युवक का सड़ा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया, जिससे मृतक की पहचान हुई। मृतक ई-कॉमर्स कंपनी में एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करता था और कुछ दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 25 नवंबर को द्वारका सेक्टर-23 थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस जांच में पता चला कि युवक की हत्या बेहद निर्ममता से की (The young man was murdered very brutally) गई। सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया था, शरीर पर चाकू के कई निशान थे और उसके प्राइवेट पार्ट्स को काटकर अलग कर दिया (cut off private parts) गया था।
जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) में युवक को 25 नवंबर को पालम विहार रेलवे यार्ड की तरफ जाते हुए देखा गया था। उसके पीछे दो अन्य युवक भी नजर आए। हालांकि, पूछताछ के बाद पुलिस को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला।
यह भी पढ़े: पति-पत्नी ने दो बच्चों के साथ की सामूहिक आत्महत्या, एक साथ 4 लोगों की मौत की क्या है वजह?
पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया
पुलिस ने मोबाइल चैट और अन्य जांच में पाया कि मृतक शादीशुदा था, बावजूद उसके एक अन्य युवक के साथ संबंध (Relationship with another young man) में था। जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि मृतक एचआईवी पॉजिटिव था। पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है कि क्या उसकी बीमारी या यौन झुकाव उसकी हत्या का कारण बनी। हत्या की जांच के लिए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित की हैं जो अलग-अलग पहलुओं पर काम कर रही हैं।