जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) सहित प्रदेश की अन्य अदालतों की बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 13 दिसंबर को (Bar Association annual elections on 13 December) आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर और दी बार एसोसिएशन की ओर से चुनाव संचालन समिति की नियुक्ति कर दी गई है। वहीं, हाईकोर्ट बार की चुनाव संचालन समिति ने चुनाव कार्यक्रम भी जारी (Election program also continues) कर दिया है।
हाईकोर्ट बार अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता राजीव शर्मा, राजेश कर्नल और गजेंद्र सिंह राठौड़ को चुनाव संचालन समिति का सदस्य बनाया गया है। चुनाव समिति की ओर से तय किया गया है कि 12 नवंबर से 20 नवंबर तक अधिवक्ता व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर अपना शपथ पत्र पेश करेंगे। वहीं, 26 नवंबर को मतदाता सूची जारी की जाएगी। समिति के सदस्य राजेश कर्नल ने बताया कि नामांकन पत्र भरने की शुरुआत 29 नवंबर से शुरू होगी, जो 5 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, नामांकन पत्र वापसी के लिए 6 दिसंबर का दिन तय किया गया है।
प्रहलाद शर्मा ने बताया कि मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों को सात दिसंबर को बैलेट नंबर दिए जाएंगे। वहीं, 13 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और उसके अगले दिन सुबह दस बजे से मतों की गणना कर परिणाम जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़े: सांसद ने निर्दलीय प्रत्याशी को कह दिया अपराधी, पायलट ने “अपनों” को दी नसीहत- भाषा संयमित रखें
दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि बार चुनावों के लिए अधिवक्ता राम मनोहर शर्मा, राकेश कुमार यादव और राजेन्द्र सिंह शेखावत को चुनाव संचालन समिति में शामिल किया गया है, जबकि पूनम चंद शर्मा, बलराम जाखड़ और गजेन्द्र सिंह शेखावत को विशेष चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।