टोंक/उनियारा,(शिवराज बारवाल मीना)। राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा कस्बे में शुक्रवार रात अज्ञात चोर एक गोदाम से लाखों रुपये का किराना सामान (Groceries worth lakhs of rupees from the warehouse) पिकअप में भरकर चुरा ले गए। गोदाम में चोरी की वारदात के बाद हंगामा, व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया विरोध-प्रदर्शन। यह घटना उनियारा थाने से महज़ 300 मीटर की दूरी पर हुई, जहां विधानसभा उपचुनाव की नाकाबंदी और पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद चोर आसानी से वारदात को अंजाम दे गए। गोदाम मालिक अजय गुप्ता को घटना की जानकारी शनिवार सुबह मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस और व्यापार संघ को इसकी सूचना दी।
गुस्साये व्यापारियों ने बंद कराये बाजार
इस वारदात से गुस्साए व्यापारियों (Anger among traders due to the incident) ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए पूरे कस्बे के बाजार बंद करवा दिये और उनियारा थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई और यहां तक कहा कि अगर जल्द से जल्द इस वारदात का खुलासा नहीं हुआ तो आगामी चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।

चुनाव प्रचार छोड़ धरने में पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा
विधानसभा उपचुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा (Independent candidate of by-election Naresh Meena) को इस घटना की सूचना मिली तो वह चुनाव प्रचार छोड़कर थाने के बाहर चल रहे घरना स्थल पर पहुंचे और व्यापारियों का समर्थन किया। उन्होंने पुलिस से जल्द मामले का खुलासा कराने की मांग की। मीणा के साथ कई समर्थक भी धरने में शामिल हुए, जिससे थाने के बाहर बड़ी भीड़ जुट गई और पुलिस अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए।
पुलिस के आश्वासन पर धरना समाप्त
पुलिस उपाधीक्षक उनियारा, रघुवीर सिंह भाटी ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस चोरी की घटना का खुलासा होगा और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार, पुलिस ने सोमवार तक वारदात का खुलासा करने की बात कही।
पूर्व की घटनाओं का नहीं हुआ खुलासा
उनियारा कस्बे में पूर्व में भी कई चोरियों की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें एक वृद्ध महिला के कान के टोप्स की चोरी और चाय की दुकान पर महिला के गहने उतरवाने जैसी वारदातें शामिल हैं। इन घटनाओं का खुलासा न होने के कारण व्यापारी पहले से ही नाराज थे (Traders were already angry due to non-disclosure of incidents), और इस बार की चोरी ने उनके आक्रोश को और बढ़ा दिया।
लाखों का सामान पिकअप में भर ले गए चोर
जानकारी के अनुसार, चोरों ने गोदाम से देसी घी, तेल, काजू, मूंगफली रिफाइंड, दाल, रिफाइंड कच्ची घानी के पीपे, और अन्य मसालों सहित लाखों रुपये का सामान पिकअप में भर लिया और रात करीब 2 बजे चोर पिकअप को लेकर सवाई माधोपुर की ओर फरार हो गए।
यह भी पढ़े : Love Marriage विवाद में समझौता कराने गये युवक के साथ हुआ ऐसा… जानकर क़ांप उठेगी रूह
धरने में यह रहे शामिल
धरने में व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूलाल कासलीवाल, भाजपा नेता जगदीश साहू, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा, कांग्रेस नेता कमरूद्दीन खान, राधेश्याम मेरोठा, और कांग्रेस शहर मंडल अध्यक्ष दिनेश पाटोदी, चेतन पटवा, बीजेपी नेता तेजपाल सैनी, विमल पारीक, जिनेंद्र जैन, राजाबाबू खींची, मनोज जैन, उम्मेद सिंह चौहान, सुरेंद्र धाकड़, चंद्रप्रकाश जैन, मुरली मित्तल, ओमप्रकाश जैन, राकेश सैन, कजोड़मल, कमल जैन सहित व्यापार संघ व व्यापार मंडल के व्यापारियों सहित हजारों की संख्या में लोग धरने में शामिल रहे।
सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़े : Maximize Your Driving Experience: Essential Car Accessories for Safety, Comfort, and Convenience
यह भी पढ़े : If you want to know the rich heritage of India, then do not forget to visit these 6 museums