in ,

VIP चोर का कारनामा: होटल में ठहरा, रात के अँधेरे में 9 LED टीवी, बेडशीट- चादरें समेट ले गया

VIP thief's exploit: Stayed in hotel, took away 9 LED TVs, bedsheets in the dark of night

जयपुर के एक होटल में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कस्टमर ने बड़े ही शातिर तरीके से होटल के 9 कमरों से LED टीवी, बेडशीट, पिलो कवर और कंबल चुरा लिए। इस घटना को अंजाम देने वाला कस्टमर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चुपचाप फरार हो गया। चोरी की इस वारदात ने होटल मालिक और पुलिस दोनों को हैरत में डाल दिया है।

ऐसे दिया घटना को अंजाम?

यह चोर कोई साधारण नहीं, बल्कि “VIP चोर” निकला। जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में स्थित “खुशी पैलेस” होटल में कस्टमर ने एक रूम किराए पर लिया था। 26 सितंबर को इस व्यक्ति ने होटल में चेक-इन किया, और 500 रुपये जमा कराए। बाकी के 300 रुपये उसने अगले दिन चेकआउट पर देने की बात कही।

लेकिन अगले दिन जब कस्टमर चेकआउट करने नहीं आया, तो होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। जब कोई जवाब नहीं मिला, तो स्टाफ ने दरवाजा धक्का देकर खोला, लेकिन अंदर कोई नहीं था। दीवार पर लगी LED टीवी गायब थी। इसके बाद स्टाफ ने बाकी के कमरे भी चेक किए, तो 8 अन्य कमरों से भी टीवी चोरी हो चुकी थी।

CCTV में कैद हुई चोरी

होटल में लगे CCTV कैमरों की फुटेज देखने पर पता चला कि यह VIP चोर रात के 4:15 बजे होटल से दो बड़े बैग में चोरी की गई 8 LED टीवी ले जाता दिखाई दिया। होटल के रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारी उस वक्त गहरी नींद में था, जिसका फायदा उठाकर चोर आसानी से फरार हो गया। फुटेज में देखा गया कि चोर की पीठ पर लटके बैग में ही वह चोरी की हुई टीवी और अन्य सामान लेकर भाग गया।

क्या-क्या चुराया गया?

चोरी की इस घटना में न केवल LED टीवी गायब हुई, बल्कि चोर ने चार बेडशीट, पिलो कवर, और कंबल भी साथ ले लिया। इस घटना की रिपोर्ट होटल के मालिक श्रवण कुमावत ने विश्वकर्मा थाने में की, जिसमें कस्टमर का नाम हेयर मोहम्मद बताया गया है, जो बदायूं, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।

मास्टर चाबी से खोले कमरों के ताले
इस शातिर चोर ने होटल के 9 कमरों के ताले मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर खोले और सभी कमरों से टीवी और अन्य सामान चुराए। पुलिस अब इस चोर की तलाश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेराजस्थान के कई जिलों में स्थाई पुलिस अधीक्षक की कमी!, SP नहीं वहां पुलिस व्यवस्था प्रभावित, जानिए वजह

पुलिस की कार्रवाई
होटल मालिक ने इस VIP चोर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Lack of permanent Superintendent of Police in many districts of Rajasthan! No SP, police system affected there, know the reason

राजस्थान के कई जिलों में स्थाई पुलिस अधीक्षक की कमी!, SP नहीं वहां पुलिस व्यवस्था प्रभावित, जानिए वजह

Prostitution under the guise of spa busted in Jalore, 8 including two Thai girls arrested

जालोर में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़, दो थाईलैंड की युवतियों समेत 8 गिरफ्तार