in ,

रणथंभौर की पांच सितारा होटल शेरबाग को बम से उड़ाने की मिली धमकी, चप्पे-चप्पे पुलिस तैनात

Threat to bomb Ranthambore's Hotel Sherbagh, police deployed everywhere

राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित पांच सितारा निजी होटल को एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमे होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद होटल प्रबंधन ने पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता को इसकी सूचना दी। जैसे ही धमकी भरे मेल की जानकारी पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता को मिली वैसे ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सिटी हेमेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम रणथंभौर स्थित निजी होटल (Private Hotel in Ranthambore) पहुंची और होटल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। साथ ही एतिहात के तौर पर होटल के आसपास के इलाके में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

सीओ सिटी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि पांच सितारा होटल ग्रुप दिल्ली ऑफिस (Five Star Hotel Group Delhi Office) पर होटल्स को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to bomb hotels) मिली थी, जिसके चलते रणथम्भौर स्थित होटल रिसोर्ट में भी एतिहात के तौर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। हालांकि इस दौरान होटल के आसपास के इलाकों में एतिहात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

पुलिस द्वारा होटल के आस पास आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि रणथंभौर स्थित होटल शेरबाग को धमकी भरा मेल मिला (Hotel Sherbagh in Ranthambore received a threatening mail) है, जिसके बाद होटल में पुलिस द्वारा तलाशी ली गई है।

यह भी पढ़ेस्कूल से घर लोट रही नाबालिग बच्ची को अगवा करने का प्रयास, बाबाओं के वेश में आए 6 युवक, शोर मचाने पर भागे

साथ ही एतिहात के तौर पर होटल के आसपास पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। साथ ही, पुलिस मेल की भी गहनता से जांच में जुटी हुई है। गौरतलब है की रणथंभौर स्थित निजी होटल में अक्सर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जब भी रणथंभौर के दौरे पर आती तब वे इसी होटल में ठहरती है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Patwari arrested for taking bribe of Rs 4,000, had demanded to register non-khatedari land in khatedari

4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, गैर खातेदारी भूमि को खातेदारी में दर्ज करने की एवज में की थी डिमांड

Fake registration of land in Bhilwara, villagers demonstrated at the collectorate against the land mafia of Chittorgarh.

भीलवाड़ा में हुई जमीन की फर्जी रजिस्ट्री, ग्रामीणों ने चित्तोड़गढ़ के भूमाफिया के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन