टोंक, (चेतन वर्मा)। जिले की निवाई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगह से अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के निकट सुपरविजन टीम को यह बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों से दो देशी पिस्टल, चार मैगजीन, 10 कारतूस सहित एक कार और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है।
थाना अधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर अलग-अलग विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नला रोड पहुंची। एक व्यक्ति काले रंग की बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर बैठकर नला रोड की तरफ जा रहा था। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को पड़कर नाम पता पूछा तो आरोपी ने अपना नाम मनीष स्वामी पुत्र महावीर स्वामी उम्र 29 वर्ष निवासी खेड़ी मानपुर थाना बरौनी जिला टोंक बताया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी पिस्तौल मय मैगजीन, एक खाली मैगजीन, 6 कारतूस (Country pistol with magazine, one empty magazine, 6 cartridges) मिले।
इसी प्रकार पुलिस की दूसरी टीम ने मुखबिर की सूचना मिली कि कन्या महाविद्यालय खंडदेवत रोड पर एक व्यक्ति सफेद रंग की कर में बैठा हुआ है, जिसके पास अवैध हथियार है। पुलिस खंडदेवत रोड कन्या महाविद्यालय के पास पहुंची, जहां पर कार में एक व्यक्ति बैठा हुआ नजर आया। पुलिस को देखकर आरोपी कार स्टार्ट कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ कर नाम पूछा तो आरोपी ने अपना नाम नरेश चौधरी पुत्र शयोजी लाल जाट उम्र 28 वर्ष निवासी रूस्तमगंज पुलिस थाना सदर टोंक होना बताया। उससे पुलिस वाहन को देखकर भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने वाहन की जांच की तो एक देशी पिस्टल मय मैगजीन, एक खाली मैगजीन, चार कारतूस बरामद किए।
यह भी पढ़े: रिलेशनशिप में 4 साल गुजारे, प्रेमी ने ब्रेकअप किया तो प्रेमिका ने ऐसे लिया बदला, जानकर उड़ जाएंगे होश
पुलिस ने आरोपी नरेश चौधरी को हिरासत में लेकर कार को जब्त किया। पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर अवैध हथियार की खरीद फरोख्त करने व बेचने के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता से शहर में बड़ी घटना होने से बच गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आरोपियों से अन्य वारदात खुलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आरोपी नरेश चौधरी मारपीट के प्रकरण में सदर थाना टोंक का चालनशुदा अपराधी है। फिलहाल अनुसंधान जारी है।