टोंक, (चेतन वर्मा)। जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध से लगातार खुशी की खबर है। बीसलपुर बांध में अब लगातार पानी का सैलाब उमड़ने लगा है। इस दौरान शनिवार सुबह बांध के छह गेट खोलकर पानी की निकासी 96 हजार क्यूसेक कर दी गई। इससे पहले बांध के चार गेट खोले गए थे।
इस दौरान शुक्रवार से बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर तेज होने से बनास नदी में पानी की आवक तेजी से हो रही है। इधर, बनास नदी की सहायक खारी और डाई नदी में भी तेजी से पानी की आवक होने से शुक्रवार शाम को ही बांध के चार गेट खोलने पड़े थे।
यह भी पढ़े : Rajasthan Weather: झमाझम बारिश या राहत की उम्मीद? राजस्थान में मौसम का बड़ा अपडेट
बांध में लगातार उमड़ रहा है पानी का सैलाब
बीसलपुर बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता आर एल 315.50 मीटर का आंकड़ों को छू चुका है। इसी को देखते हुए शुक्रवार को इस सीजन में पहली बार मंत्री सुरेश रावत ने बांध के दो गेट खुलवाकर 12000 क्यूसेक पानी की निकासी करवाई। इसके बाद से बांध प्रशासन पल-पल की अलर्ट पर नजर बनाए हुए है। बांध के गेट खोलने के बाद से बनास नदी मेें तेजी से पानी का सैलाब उमड़ रहा है। इस दौरान शुक्रवार शाम को पानी की आवक तेजी से बढ़ने पर दो गेट और खोलने पड़े। रात भर से चार गेेट खोले जाने के बाद भी बांध का जल स्तर तेजी से बढ़ने लगा। इस पर शनिवार सुबह 10 बजे दो गेट और खोल दिए, यानि अब बांध के 6 गेटों से निकासी की रही है। इस दौरान गेट नंबर 7, 8, 9, 10, 11 और 12 से कुल 96,160 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।