बून्दी: राजस्थान राज्य राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, जिला शाखा, बून्दी के तत्वावधान में शुक्रवार को कर्मचारियों ने प्रदेश स्तर पर आह्वान के तहत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, जयपुर को संबोधित ज्ञापन जिला कलक्टर, बून्दी को सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष शिवराज सैनी ने यह जानकारी दी ।
प्रमोशन में कोटा कम करने की साजिश का विरोध
शिवराज सैनी ने बताया कि 9 सितंबर 2024 को आयोजित बैठक में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा गठित कमेटी ने राजस्व विभाग, भू प्रबन्ध विभाग और उपनिवेशन विभाग के मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारियों के तहसीलदार पद पर पदोन्नति के लिए आरक्षित कोटे को यथावत रखा जावें । कर्मचारियों का आरोप है कि इस कोटे को कम करने या उसमें किसी प्रकार की छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जाता है, तो न्यायसंगत नहीं होगा ।
अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी
संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि आरक्षित पदों में किसी प्रकार की कमी या बदलाव किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार, महापड़ाव या जयपुर में विशाल रैली कर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर एकजुट है ।
यह भी पढ़े : बूंदी में बड़ा प्रशासनिक उलटफेर: ADM, CEO समेत सभी उपखंड अधिकारियों का तबादला
ज्ञापन के दौरान कर्मचारियों का जमावड़ा
इस दोरान जिला संरक्षक तेज कुमार दायमा, मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के संरक्षक राकेश कुमार शर्मा, कमलेश कुमार जैन, चन्दन पंचोली, श्याम सुन्दर गोस्वामी, शिवराज गोचर, रफिक अहमद, मिश्रीलाल सैनी, सतीष शर्मा, नरेन्द्र सिंह गौड, हेमन्त नामा, लोकेश राठोर, लोकेश कुमार गुर्जर, विकास साहू, विकास चौधरी, रईस अली, अरविन्द शर्मा, रामलक्ष्मण वर्मा, दीपक कुमार गौड, संगीता परमार, क्षिप्रा शर्मा, अनुप्रिया समेत बड़ी संख्या में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।