कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोटा इकाई द्वारा शुक्रवार को कार्यवाही करते हुये दिनेश चौबे प्रवर्तन निरीक्षक हाल पदोन्न्त प्रवर्तन अधिकारी, कार्यालय जिला रसद अधिकारी, जिला बारां को आकस्मिक चैकिंग के दौरान 1 लाख 76 हजार रुपये संदिग्ध रिश्वत राशि के साथ पकड़ा है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ACB की कोटा इकाई को एक गोपनीय सूत्र-सूचना इस आशय की प्राप्त हुई कि दिनेश चौबे प्रवर्तन निरीक्षक हाल पदोन्न्त प्रवर्तन अधिकारी, कार्यालय जिला रसद अधिकारी, जिला बारां द्वारा राशन डीलरों एवं दलालों से अवैध वसूली (Illegal recovery from ration dealers and brokers) की जा रही है, तथा आज भारी धनराशि लेकर बारां से जयपुर जा रहा है।
जिस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के सुपरवीजन में एसीबी की कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक देशराज द्वारा मय टीम के रैलवे स्टेशन कोटा पर आकस्मिक चैकिंग की कार्यवाही करते हुए दिनेश चौबे प्रवर्तन निरीक्षक हाल पदोन्न्त प्रवर्तन अधिकारी, कार्यालय जिला रसद अधिकारी, जिला बारां को दौरान आकस्मिक चैकिंग 1 लाख 76 हजार रुपये संदिग्ध रिश्वत राशि (Accidental checking suspected bribe amount of Rs 1 lakh 76 thousand के साथ पकड़ा है। उक्त संदिग्ध राशि के संबंध में पूछने पर संदिग्ध दिनेश चौबे द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जाने पर, धनराशि को मौके पर जब्त किया गया।
यह भी पढ़े : बीसलपुर बांध से छलका खुशियों का पानी: 7वीं बार खुले गेट, सायरन बजाकर किया अलर्ट, मंत्री-कलेक्टर की मौजूदगी
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।