in ,

पूर्व सरपंच के पुत्र समेत दो युवकों ने की आत्महत्या, आखिर किन कारणों के चलते उठाया ये खोफनाक कदम!

Two youths, including the son of a former sarpanch, committed suicide. Why did they take this dreadful step?

टोंक, (चेतन वर्मा)। जिले के दूनी और घाड़ थाना क्षेत्र में एक पूर्व सरपंच के पुत्र समेत दो युवकों ने गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया और फिर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।आवां के सरपंच दिव्यांश भारद्वाज भी दूनी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

आवां में पूर्व सरपंच के बेटे ने किया सुसाइड

आवां पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई उदयलाल बैरवा ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि ख्वासपुरा की पूर्व सरपंच रसाल देवी के बेटे (Son of former Sarpanch Rasal Devi) मोहित (21) ने अपने आवां स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide by hanging at home) कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक परिजन और आस-पास के लोग शव को उतार चुके थे। पुलिस ने शव को अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पिता बन्ना लाल जयपुर में थे और सूचना मिलते ही वे भी पहुंचे।

मोहित बीपीएड की पढ़ाई कर रहा था। आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं और पुलिस जांच में जुटी है। एएसआई उदयलाल बैरवा ने कहा कि जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा।

भरनी में खेत पर बने कमरे में युवक ने फांसी लगाई

भरनी निवासी दिनेश (26) पुत्र प्रेमलाल मीणा ने खेत में बने एक कमरे में फांसी (Hanging in a room built in the field) लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई बबलू ने बताया कि बुधवार सुबह उनके चाचा लादूलाल भैंस को चारा डालने के लिए खेत पर गए थे, तभी उन्होंने दिनेश को लोहे की एंगल से रस्सी के सहारे लटका हुआ पाया। उन्होंने तुरंत परिजनों और घाड़ थाना पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलने पर घाड़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और शव को दूनी अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम करवाया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दिनेश को कुछ लोग धमका रहे थे, जिससे वह परेशान था। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :  बूंदी मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी हुई दूर, 42 चिकित्सक हुए सहायक आचार्य नियुक्त

पुलिस कर रही है जांच

दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि इन घटनाओं के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

RTO inspector found disproportionate assets, raids at six places in Sirohi and Jaipur

ACB Action: आरटीओ इंस्पेक्टर के पास मिली आय से अधिक संपत्ति, सिरोही और जयपुर में छह स्थानों पर छापा

Immoral work was going on under the cover of spa center, police caught 8 people including 4 girls

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था अनैतिक काम, पुलिस ने 4 युवतियों समेत 8 को पकड़ा