in

power cut : कोटा शहर के इन इलाकों में गुरुवार को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

Electricity supply will be disrupted in these areas of Kota city on Thursday

कोटा। विद्युत लाइनों की मरम्मत और रखरखाव के कारण गुरुवार को कोटा शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। संबंधित क्षेत्रों में निर्धारित समय के अनुसार बिजली कटौती की जाएगी।

विद्युत आपूर्ति बंद रहने का समय और प्रभावित क्षेत्र:

दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक: जयपुर गोल्डन, आर्य समाज रोड, गुलाबबाड़ी, विक्रम चौक, जगदीश होटल, लाडपुरा, रामपुरा, छोटी समाध, लंबी गली, सैटेलाइट हॉस्पिटल, गाड़ी खाना, लाडपुरा हरिजन बस्ती, कोलीपाड़ा हरिजन बस्ती, गाड़ीखाना, धानमंडी आदि।

सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक: चंबल गार्डन रोड, प्रताप नगर, दादाबाड़ी मैन रोड आदि।

सुबह 9:30 से 11 बजे तक: यूआईटी योजना और कुन्हाड़ी थाने के आसपास का क्षेत्र आदि।

दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक: मोती नगर विस्तार आदि।

सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक: श्रीराम नगर कॉलोनी, आदर्श नगर बोरखेड़ा, रघुपति विहार, कृष्णा विहार आदि।

सुबह 9 से 11:30 बजे तक: महावीर नगर विस्तार योजना सेक्टर 4, 5 आदि।

सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक: शुभम विहार, रोटेदा गांव, भदाना गांव, नया गांव, सुंदर नगर, पूनम कॉलोनी, तुल्लापुरा, शिवाजी कॉलोनी, पुरोहितजी की टापरी, लक्ष्मी विहार, रामदास नगर, काला तालाब, सोगरिया, अभिषेक एन्क्लेव, वैभव एस्टेट, गणपति नगर, मधु नगर, वैशाली नगर, गिरिराज धाम, अक्षत विला, कृष्णा रेजीडेंसी, ओम वाटिका, चंद्र विला, गणेश एन्क्लेव, नॉर्थ एक्स कॉलोनी सोगरिया, श्रीनाथ रेजीडेंसी, विनायक धाम, दुर्गा नगर, दुर्गा नगर विस्तार, यश विहार, अमृत कलश, ज्ञान विहार, गुजराती मोहल्ला, संतोष नगर, अर्पण विहार, जेपी कॉलोनी, श्मशान रोड, बापू कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, कैलाशपुरी, गणेशपुरा, संजय नगर, हुसैनी नगर, चौपड़ा फार्म, तेल घर, नेहरू नगर, गोपाल मिल कॉलोनी, ड़ड़वाड़ा, हरिजन बस्ती, लॉयंस क्लब, लाल कोठी, सब्जीमंडी मार्केट, मस्जिद गली, माचिस फैक्ट्री, मानसिंह फार्म, महाराष्ट्र समाज, भगत सिंह कॉलोनी, गणपति टॉवर, गोपाल मिल कॉलोनी, शिव मंदिर के पास, प्रताप कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, जगदंबा कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, भगत सिंह कच्ची बस्ती, आदर्श नगर, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, भदाना, द्वारकापुरी, गणेश विहार, सिद्धि विनायक, आइस फैक्ट्री भदाना, श्रीनाथ विला रंगपुर रोड, किशना विहार, पंचवटी नगर, गुरुधाम कॉलोनी रोटेदा रोड, शारदा विहार आदि।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक: न्यू क्लॉथ मार्केट, बालिता गांव, स्वीट होम कॉलोनी, मरडिया बस्ती, वर्धमान नगर, रामचंद्रपुरा, वर्धमान नगर, श्रीनाथ विहार, अंबिकापुरी, धन-धन सतगुरू रोड, वर्धमान एन्क्लेव, यूआईटी कॉलोनी, कैलाशपुरी, बालाजी टाउन, कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप के पीछे, स्वागत कॉलोनी, सुमन विहार का कुछ हिस्सा, कमला उद्यान, पार्श्वनाथ कॉलोनी, पार्वतीपुरम, बजाज नगर, हिम्मत नगर, स्वर्ण विहार, रिद्धि सिद्धि एन्क्लेव, आदर्श नगर, सुमन विहार, श्री कमला उद्यान, न्यू कमला उद्यान, कमला उद्यान विस्तार, नांता रोड, कृष्णा नगर, बूंदी सिलिका के पास, चुंगी नाका, सुवालका बागीची, कृष्णा विहार, लक्ष्मण विहार, बालापुरा, अंबेडकर नगर, चंचल विहार, कुन्हाड़ी हवेली के पास, टैंकर चौराहा, माताजी रोड कुन्हाड़ी, हनुमान गढ़ी, कुन्हाडी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गिरिराज आईटीआई के पीछे एसटीपी प्लांट आदि।

दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक: महावीर नगर एक्सटेंशन सेक्टर 3 आदि।

सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक: सुमन विहार, आदर्श नगर आदि।

यह भी पढ़े :  बूंदी मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी हुई दूर, 42 चिकित्सक हुए सहायक आचार्य नियुक्त

इन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे विद्युत आपूर्ति के बंद रहने के समय को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां कर लें।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Faculty shortage resolved in Bundi Medical College, 42 doctors appointed as assistant professors

बूंदी मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी हुई दूर, 42 चिकित्सक हुए सहायक आचार्य नियुक्त

RTO inspector found disproportionate assets, raids at six places in Sirohi and Jaipur

ACB Action: आरटीओ इंस्पेक्टर के पास मिली आय से अधिक संपत्ति, सिरोही और जयपुर में छह स्थानों पर छापा