in ,

आईजी ने ली CLG सदस्यों की बैठक, बोले- ड्रग का चलन पुलिस के लिए बना नई चुनौती

IG took a meeting of CLG members, said - drug trend has become a new challenge for the police.

टोंक (चेतन वर्मा)। अजमेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश ने सोमवार को टोंक का दौरा किया और जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन सभागार में जिला स्तरीय सीएलजी (सिटीजन लॉजिस्टिक ग्रुप) सदस्यों की बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान IG ओमप्रकाश ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों, जुआ, और सट्टा खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ड्रग और स्मैक का बढ़ता चलन (Increasing trend of drugs and smack) पुलिस के लिए एक नई चुनौती बन गया है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नज़र रखें और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें।

उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। साथ ही, अवैध गांजा, स्मैक, और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जुआ, सट्टा और अन्य अनैतिक कार्यों पर भी अंकुश लगाने के पूरे प्रयास करने की बात कही। आईजी ओमप्रकाश ने अपने नेतृत्व में पाली में एमडी ड्रग्स के खिलाफ की गई कार्रवाई (Action taken against MD drugs in Pali) का उल्लेख करते हुए बताया कि बड़े सप्लायर और हार्डकोर अपराधियों को जेल भेजा गया है। उन्होंने नशे के अवैध कारोबार में महिलाओं के शामिल होने पर भी चिंता व्यक्त की।

महिलाओं व बच्चों पर अत्याचार को बताया मानवता के लिए कलंक

आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं, बालिकाओं, और कमजोर तबके के लोगों पर होने वाले अत्याचारों पर अंकुश (Curb Atrocities) लगाने के लिए गंभीर है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अत्याचार (Atrocity) मानवता के लिए एक कलंक हैं। ऐसे अपराधों में शामिल अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के लिए पुलिस बखूबी काम कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप महिला अपराधों और संपत्ति संबंधी अपराधों में कमी आई है।

अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

उन्होंने अवैध खनन (illegal mining) के मामलों में पुलिस की सक्रियता का भी जिक्र किया और बताया कि अवैध बजरी खनन के मामलों में टोंक के कई पुलिसकर्मियों को जेल जाना पड़ा है। आईजी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी अवैध खनन में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : अजमेर में आदर्शनगर पुलिस थाने का हेड कांस्टेबल 10 हजार रुपये रिश्वत लेते ACB रंगे ने हाथों किया गिरफ्तार

सीएलजी सदस्यों के सुझाव

बैठक में CLG सदस्य बशीर अहमद, अब्दुल खालिक खान, और व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनीष बंसल ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, शहर में स्मैक के बढ़ते व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए भी आईजी का ध्यान आकर्षित किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Medical officer and community healthofficer arrested for taking bribe of Rs 12 thousand in Dausa

दौसा में चिकित्साधिकारी और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 12 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

The fifth talent award ceremony of Regar Samaj will be held in Deoli on 27th October.

रैगर समाज का पंचम प्रतिभा सम्मान समारोह देवली में 27 अक्टूबर को होगा आयोजित