in

ACB का बड़ा एक्शन : 8 लाख रुपए की रिश्वत लेते थाना अधिकारी और दलाल गिरफ्तार

ACB's big action: Police officer and broker arrested for taking bribe of Rs 8 lakh

प्रतापगढ। राजस्थान के प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार का एक और बड़ा मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक थाना अधिकारी और एक दलाल को 8 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना अधिकारी (Police Station Officer) ने एक व्यक्ति से एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस) के मामले में आरोपी नहीं बनाने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परमार ने बताया कि निकटवर्ती मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के पीपलोदा का रहने वाले एक व्यक्ति ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि अरनोद थाना प्रभारी सुरेंद्र सोलंकी (CI) और एक दलाल गुड्डू उर्फ कांतिलाल प्रजापत उससे 8 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : राजस्थान में 27 को चक्का जाम का ऐलान! प्राइवेट बस हड़ताल से यात्रियों को झटका, जानें क्या है वजह

इसके बाद ACB की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परमार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के बाद आज रिश्वत की राशि थाने में दलाल के मार्फत ली जा रही थी। इशारा मिलते ही एसीबी टीम अरनोद थाने (Arnod police station) में पहुंचकर कार्रवाई की। यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परमार ने बताया कि इस मामले और भी कई खुलासे हो सकते हैं। अनुसंधान जारी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Chakka jam announced in Rajasthan on 27th! Passengers shocked by private bus strike, know the reason

राजस्थान में 27 को चक्का जाम का ऐलान! प्राइवेट बस हड़ताल से यात्रियों को झटका, जानें क्या है वजह

Fake registry on unnamed land exposed: Revenue Minister orders investigation

Fake Registry : गुमनाम भूमि पर फर्जी रजिस्ट्री का खुलासा: राजस्व मंत्री ने जांच के दिए आदेश